बालाघाट के 26531 किसानों को 22.63 करोड़ की दावा राशि वितरित
Type Here to Get Search Results !

बालाघाट के 26531 किसानों को 22.63 करोड़ की दावा राशि वितरित


 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज 12 फरवरी को बैतुल से प्रदेश के 

किसानों को फसल बीमा दावा राशि का सिंगल क्लीक कर उनके खाते में राशि जमा की। 

बालाघाट में भी इस फसल बीमा दावा राशि से 26531 किसानों को उनके खाते में 22.63 

करोड़ की राशि जमा कराकर लाभांन्वित किया गया हैं। इस संबंध में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन इतवारी बाजार स्थित नवीन कृषि भवन परिसर में किया गया था।

    

 जिसमें प्रदेश सरकार के आयुष एंव जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, किसान कल्याण एंव कृषि विकास विभाग के प्रभारी उपसंचालक राजेश कुमार खोब्रागढ़े, जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के प्रभारी महाप्रबंधक राजीव कुमार सोनी, एसडीएम के.सी.बोपचे सहित अन्य अधिकारीगण तथा हितग्राही किसान बहुतायत में मौजूद रहे।

     इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतुल से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी रकम बीमा दावा राशि के रूप में किसानों को उनके खाते में प्रदाय की जा रही हैं। पूर्व में भी राशि प्रदाय की गई हैं पर यह राशि अब तक की सबसे बड़ी रकम हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के लिये कार्य कर रही हैं। किसानों को किसी तरह से परेशानी ना हो इसके लिये हम कृत संकल्पित हैं। फसल बीमा की राशि हो या फिर फसल क्षति पूर्ति सरकार किसानों को प्रदाय कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक कर फसल बीमा दावा राशि का वितरण किया। जिसके तारतम्य में बालाघाट में  पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन व आयुष मंत्री श्री कावरे तथा कलेक्टर डा मिश्रा के हस्ते किसानों को प्रतीक स्वरूप बीमा दावा राशि के पत्रक प्रदाय किये गये।

     उल्लेखनीय हैं कि प्रदेश के वर्ष 2020-21 के खरीफ और रबी फसलों के लिये 49 लाख दावों का संबधित किसानों के खाते में सीधे दावा राशि का भुगतान किया गया हैं। बालाघाट जिले में 2020 खरीफ में कुल 68,976 किसानों द्वारा 73,567 हेक्टेयर का बीमा कराया गया था। जिसके अंतर्गत जिले में कराये गये राजस्व एंव कृषि के फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी द्वारा 26531 दावे राशि का 22.63 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इस राशि का यहां से वितरण किया गया। जो कि सिंगल क्लीक के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में राशि भेज दी गई हैं।

     इस अवसर पर आयुष एंव जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि प्रदेश में किसानों को समृद्ध बनाया जा रहा हैं। आज की तारीख में किसानों को फसल बीमा की दावा राशि का वितरण किया गया हैं। जो कि किसानों के लिये बहुत ही सहायक होगी। उन्होने कहा कि किसानों ने अपनी उपज खरीफ में लगायी थी। उस दौरान फसल की अतिवर्षा या अन्य कारण से जो क्षति हुई उसका बीमा दावा राशि का यह भुगतान हैं। बालाघाट में 26531 किसानों को 22.63 करोड़ की बीमा दावा राशि का वितरण उनके खाते में सीधे सिंगल क्लिक कर हमारे मुख्यमंत्री द्वारा कर दिया गया हैं। आयुष मंत्री श्री कावरे ने किसानों से अपील करते हुये कहा कि वह फसल बीमा अवश्य कराये। फसल बीमा कराये जाने से जो समय बेसमय होने वाले अतिवर्षा या प्राकृतिक आपदा, बाढ़ या अन्य कारण से जो नुकसान होता हैं उस समय फसल की बीमा होने से उसकी दावा राशि इस तरह से प्राप्त होती हैं। लेकिन जो किसान फसल बीमा नहीं करवाते हैं उन्हें इस तरह का दावा का लाभ नहीं मिल पाता हैं।

     मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि किसानों को अपना फसल का बीमा अवश्य कराना चाहिए। प्राकृतिक आपदा एवं सूखे की स्थिति में फसल बीमा की दावा राशि किसानों को दिलाने में प्रदेश सरकार तत्परता के साथ काम कर रही है। इसी तत्परता के कारण आज जिले के 26 हजार 531 किसानों को 22 करोड़ 63 लाख रुपये की दावा राशि प्राप्त हुई है।

     कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत दावा राशि प्राप्त पांच कृषक श्री पोतनलाल/कमलसिंह टेंभरे ग्राम-करेली विकासखण्डा- बैहर को राशि रू. 96815.00, श्री दुर्गाप्रसाद/मोतीलाल देशमुख ग्राम-मिरगपुर विकासखण्ड्- खैरलांजी को राशि रू. 71430.00, श्री कृपाल सिंह/शम्भूासिंह मेरावी ग्राम-कुमगांव विकासखण्डा- परसवाड़ा को राशि रू.121139.00, श्री देवेन्द्रग/बाबूलाल ग्राम-हीरापुर, विकासखण्ड-बालाघाट को राशि रू. 142018.00 एवं श्री अरूणकुमार/दामोदर बापुरे ग्राम-बोलेगांव विकासखण्डर-लांजी को राशि रू. 75600.00 की दावा राशि के भुगतान स्वयरूप प्रतीकात्माक चैक प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त राज्य शासन की अनुसूचित जाति एवं जनजाति कृषकों को सिंचाई सहायता उपलब्ध कराने हेतु राज्य पोषित नलकूप खनन योजना अंतर्गत प्रतीकात्मक रूप से तीन हितग्राही कृषक श्रीमती प्रतिभा/ईश्वषरदास ग्राम-जरेरा विकासखण्ड-बालाघाट राशि रू. 25 हजार,                                     श्री फणीश्वर/सालिकराम ग्राम-दहीगडवा विकासखण्ड-किरनापुर राशि रू 40 हजार एवं श्री जैसलाल/लखाराम ग्राम-हरदोली, विकासखण्ड- बालाघाट राशि 40 हजार के चैक वितरित किये गये। जिनकी अनुदान राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में अंतरित की गई।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------