महामहिम राज्यपाल ने जानी महेश्वरी साड़ी की बनावट और बुनावट में लगने वाला समय दो दिवसीय प्रवास पर पहुँचे महामहिम ने माँ नर्मदा में नोका किया विहार
Type Here to Get Search Results !

महामहिम राज्यपाल ने जानी महेश्वरी साड़ी की बनावट और बुनावट में लगने वाला समय दो दिवसीय प्रवास पर पहुँचे महामहिम ने माँ नर्मदा में नोका किया विहार

खरगोन 12 फरवरी 2022। महामहिम राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल महेश्वर में दो दिनों के प्रवास पर है। शनिवार को उन्होंने सुबह 9 बजे माँ अहिल्याबाई होलकर की राजगद्दी के दर्शन कर उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर शीश नवाकर प्रणाम किया। इसके पश्चात उन्होंने किला परिसर स्थित मां अहिल्याबाई की आदमकद स्टेच्यू पर माला चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने राजगद्दी के स्थान से माँ अहिल्याबाई द्वारा माँ नर्मदा के दर्शन विधान को जाना। तत्पश्चात उन्होंने उनके शासन काल और न्यायविधान की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, एसपी श्री सिद्धार्थ चौधरी, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम सुश्री दिव्या पटेल, श्री मिलिंद ढोके व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बुनकरों से जाना साड़ियों का पैटर्न

राज्यपाल श्री पटेल ने रेवा सोसाइटी में साड़ी निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान बुनकरों से अलग-अलग प्रश्न कर साड़ियों के बारे में जाना। सबसे पहले राज्यपाल श्री पटेल को चरखा चला रहे बुनकर कैलाश चौहान ने बताया कि एक साड़ी करीब 8 दिनों में बनकर तैयार होती है। एक साड़ी के लिए मेहनताने के रूप में 5 से 18 सौ रुपये तक मिलते है। इसी तरह बुनकर मंजू बाई वर्मा ने राज्यपाल को बताया कि किसी भी साड़ी में जितनी ज्यादा डिजाइन होती है। उसी हिसाब से बुनने में समय लगता है और मजदूरी भी तय होती है। राज्यपाल ने मंजू वर्मा से परिजनों के काम और साड़ी निर्माण के बुवाई के समय के बारे में भी पूछा। इसके बाद राज्यपाल श्री पटेल ने लीला बाई भावसार से साड़ियों के पैटर्न के बारे में जाना। उन्हें बताया गया कि महेश्वरी साड़ी को ज्यादातर पर्यटक खरीदते है और महाराष्ट्रीयन पैटर्न पर होती है। इसके अलावा सोसाइटी द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों की जानकारी ली।

राजराजेश्वर मंदिर में राज्यपाल ने किया शांति पाठपुरुसुत्तक और गणेश वंदना

दो दिवसीय महेश्वर प्रवास पर शुक्रवार को पहुँचे राज्यपाल श्री पटेल ने शनिवार की सुबह राजराजेश्वर मंदिर के प्राचिन मंदिर मंदिर में करीब 30 मिनट तक शांति पाठपुरुसुत्तक और गणेश वंदना की। इसके पश्चात वे माँ नर्मदा में नोका विहार किया।

राज्यपाल ने मंडलेश्वर स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर दर्शन की मंशा की

राज्यपाल श्री पटेल ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अलावा मंडलेश्वर स्थित गुप्तेश्वर मंदिर दर्शन करने की इच्छा जाहिर की। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने तुरंत तमाम बंदोबस्त करते हुए मंडलेश्वर में मंदिर दर्शन के लिए पहुँचे। यहाँ राज्यपाल ने छप्पन देव मंदिर और गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुँचे। गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चन किया।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------