मैं बालाघाट को एजुकेशन हब बनाना चाहता हूं--मंत्री श्री कावरे
Type Here to Get Search Results !

मैं बालाघाट को एजुकेशन हब बनाना चाहता हूं--मंत्री श्री कावरे

शासकीय माध्यमिक शाला भीकेवाडा में शिक्षकों की नियुक्ति का वादा पूरा होने पर जनता के द्वारा आभार व्यक्त किए जाने पर, प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने कहा कि मैं बालाघाट को एजुकेशन हब बनाना चाहता हूं। मेरी मंशा है कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन ना रहे। साथ ही विषय वार शिक्षकों की नियुक्ति मेरी प्राथमिकता है। शिक्षा की गुणवत्ता एवं स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत हूं। बालाघाट जिले के युवाओं में बहुत सारी संभावना है एजुकेशन पोटेसी पाई जाती है। युवाओं ने शैक्षणिक स्तर पर बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है।

मंत्री श्री कावरे ने आगे कहा कि विगत दिनों उन्होंने जिला प्रशासन एवं शिक्षा एवं जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शिक्षा क्वीन शालाओं को चिन्हित करने एवं शिक्षकों की विषय वार नियुक्ति करने के निर्देश दिए थे जल्द ही वे उनके निर्देश पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। ज्ञात हो कि मंत्री श्री कावरे 13 जनवरी 2022 को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीकेवाडा में पुलिया के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी के मामले में ग्रामीणों ने मंत्री जी का ध्यान आकर्षित कराया। मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीणों से वादा किया कि जल्द ही वे विषय शिक्षकों की नियुक्ति स्कूल में कराएंगे।मंत्री श्री कावरे ने जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने के निर्देश प्रदान किए। मंत्री श्री कावरे के निर्देश पर जनजाति कार्य विभाग ने शासकीय माध्यमिक शाला भीकेवाडा में गणित एवं हिंदी विषय के शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया एवं मंत्री श्री कावरे के प्रति आभार जताया कि उन्होंने उन से किया हुआ वादा पूरा किया।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------