मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने ग्राम बेलगांव में 20 फ़रवरी कों आयोजित संत लहरी बाबा जन्म शताब्दी महोत्सव 2022 में शिरकत की। मंत्री श्री कावरे ने सतगुरु संत शिरोमणि लहरी बाबा का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि लहरी बाबा ने समाज को एकजुटता का संदेश दिया है। लहरी बाबा हम सभी के आराध्य हैं और उनकी कृपा दृष्टि से अनेकों असंभव काम भी संभव हुए हैं। बालाघाट जिले में संत लहरी बाबा के अनुयायियों की संख्या बहुत है। ग्राम बेलगांव में इतना भव्य संत समागम जन्म शताब्दी समारोह देखकर अभिभूत हूं। आप सभी लहरी बाबा के बताए मार्ग पर चलें और अपने जीवन को सफल करें। भारत ऋषि मुनि और संतों की पुण्य भूमि है, हमें साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त होता है यह हमारा सौभाग्य है। लहरी बाबा की कृपा दृष्टि आप पर खूब बरसे और आप हमेशा स्वस्थ निरोगी और संपन्न रहें यही इस अवसर पर मैं कामना करता हूं।
Please do not enter any spam link in the comment box.