सीधी
अखिल भारतीय ब्राम्हण संरक्षण संगठन के द्वारा काशाी विश्वनाथ की नगरी बराणासी में भव्य आयोजन किया गया जिसमें देश भर के लोक संगीत एवं भक्ति संगीत से जुड़े बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश से सीधी जिले की बालकलाकार एवं देश की सबसे छोटी लोक गायिका मान्या पाण्डेय, बिहार के भगलपुर जिले की चर्चित भक्ति संगीत गायिका बालकलाकार रितिका पाण्डेय, सीधी के बालकलाकार भजन गायक, श्रृजन मिश्रा,भोजपुरी गायक गुलशन पाण्डेय एवं नवीन नीतेश पाण्डेय सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, उतरांचल, झरखण्ड, पश्चिम बंगाल के बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल कलाकार मान्या पाण्डेय के गीत सुन कर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक हर्षित नजर आये वही बिहार की बालकलाकार रितिका पाण्डेय के भोले शंकर भजन और कृष्ण भजन से श्रोता झूमने लगें। मान्या पाण्डेय एवं रितिका पाण्डेय के गीतों हर कोई भाव विभोर हो गया और हर व्यक्ति ने इन बाल कलाकारों को अपना आर्शिवाद व स्नेह प्रदान किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राम्हण संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव पाण्डेय, डीपी शास्त्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म संस्कार प्रकोष्ठ, आचार्य कुंदन पाण्डेय, गौरव कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव, पूजा शर्मा, मिथिलेश मिश्रा,रामानुज पाण्डेय,राजेश चतुर्वेदी, राष्ट्रीय सचिव, राजेश चतुर्वेदी, सुजाता पाण्डेय एवं जय शंकर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सहित बिहार, उतरांचल, पश्मि बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखण्ड सहित अन्य प्रदेशों के अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष उपस्थित रहें। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राम्हण संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव पाण्डेय ने कहा कि हमारे ब्राम्हण समाज की बाल प्रतिभाएं हर प्रदेश में विद्ययमान है उनको निखारने की जिम्मेदारी हमारे ही समाज के लोगों की हैं। इसी उद्देश्य मेें हमारे संगठन केे द्वारा देश भर की बाल प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए यह आयोजन किया गया हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले से आई देश की सबसे छोटी बालकलाकार मान्या पाण्डेय गायन प्रतिभा से हम लोग भाव विभोर हो गये है। महज 11 वर्ष की उम्र में लोक संगीत में इतनी दक्षता बहुत ही कम देखने को मिलती हैं। अखिल भारतीय ब्राम्हण संरक्षण संगठन का यह सौभग्य है कि हम सब उन्हें सम्मानित किये हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि बिहार की हमारी विटियां बालकलाकार रितिका पाण्डेय ने जिस तरीके से भक्ति संगीत के माध्यम से हमारे समाज को आगे बढ़ाने का जो प्रयास कर रही है उससे हम सब बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। बिहार की हमारी विटियां रितिका पाण्डेय एवं मध्य प्रदेश की वेटी मान्या पाण्डेय आगे आने वाले समय में ब्राम्हण समाज का मस्तक ऊचा करेगीं और अपने माता-पिता व परिवार जनों का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर अखिलेश पाण्डेय, रंजन पाण्डेय, गुलसन पाण्डेय, हरिश्चंन्द्र मिश्रा, राविन्द्र पाण्डेय, कमल पाण्डेय,आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Please do not enter any spam link in the comment box.