मंत्री श्री कावरे ने स्वरोजगार हेतु प्रशांति लान संचालक को दी बधाई
Editor Deskमंगलवार, फ़रवरी 22, 2022
0
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे एवं मध्यप्रदेश पिछड़ावर्गकल्याण आयोग अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन के हस्ते मानपुर (लालबर्रा) स्थित प्रशांतिमैरिज लान का शुभारंभ दिनांक 20 फरवरी 2022 को किया गयामैरिज लान के शुभारंभअवसर पर संबोधित करते हुए आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि लान के संचालक श्री पंचेश्वर जी को मैं उनके इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं कि उन्होंने स्वरोजगार स्थापित किया है। इस लान की स्थापना कर उन्होंने अपने स्वयं के लिए रोजगार का साधन जुटाया है और साथ ही अन्य लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था भी की है। उनके मैरिज लान के कारण खाना बनाने वाले, डेकोरेशन वाले, बाजा वाले, ब्यूटी पार्लर वाले अनेक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। जैसे जीवन में कभी सुख मिलता है कभी दुख मिलता है वैसे ही व्यापार में कभी लाभ होता है कभी हानि होती है यह जीवन है इस प्रकार की परेशानियों का सामना हमको करना पड़ता है परंतु व्यापार में यह सब चीजें चलती रहती है। मरार समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में सुभाष पंचेश्वर जी का बहुत बड़ा योगदान होता है आज नई सोच के कारण उन्होंने इस लान का उद्घाटन हमारे हाथों कराया। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस कार्य में सफलता प्राप्त हो।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.