मंदसौर। पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक श्री सज्जनसिंहजी वर्मा का शनिवार को मंदसौर आगमन हुआ। मंदसौर जिले में मांगलिक एवं दुखद प्रसंगो के अवसर पर कांग्रेसजनो के बीच पहुंचे श्री वर्मा का जिला कांग्रेस कार्यालय पर आगमन हुआ। इस अवसर पर मंदसौर जिला प्रभारी श्री बटूशंकर जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील भी उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित मिडीयाकर्मियो से श्री वर्मा ने समसामयिक राजनैतिक मुद्दो पर चर्चा करते हुये कहा कि केन्द्र में बैठी नरेन्द्र मोदी सरकार ने युवाओ को रोजगार देने का वादा किया था। मोदीजी युवाओ को जॉब नही दे पाये लेकिन उनका ध्यान भटकाने के लिये हिजाब का मुद्दा दे दिया। उन्होनें वर्तमान केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारो पर हमला बोलते हुये कहा कि दोनो सरकारे आमजन के विश्वास पर खरा नही उतरी है। पत्रकारो द्वारा रतलाम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्गिवजयसिंह द्वारा भाजपा पर भगवान राम के नाम का व्यापार वाले प्रश्न पर कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थ के लिये राम के नाम का उपयोग करती है। उनका भगवान राम के आचरण से प्रेरणा लेना एवं उनके विचारो को आत्मसाद करने से कोई सरोकार नही है। वे राम का नाम का सहारा लेते है लेकिन आचरण रावण जैसे करते है।
श्री वर्मा ने भाजपा सरकारो के जनआकांशओ पर खरा उतरने के प्रश्न पर कहा कि शिवराजसिंह चौहान जन आकांशाओ पर खरा नही उतर पाये जिसके चलते उन्हें प्रदेश की जनता ने पद से हटा दिया था लेकिन पिछले पंद्रह सालो में भ्रष्टाचार करके जमा धन लगाकर फिर से सत्ता मे आ गये है। उन्होनें कहा कि प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार जनआकांशाओ के विपरित आचरण किया है। उन्होनें दावा किया कि पांच राज्यो के विधानसभा चुनावो में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और जनता भाजपा को सबक सिखायेगी।
पुनः निर्माण के उपरांत कार्यालय को देखा श्री वर्मा ने
मंदसौर आगमन के उपरांत जिला कांग्रेस पधारे पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंहजी वर्मा ने पुनः निर्माण उपरांत कार्यालय को देख जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाटील के प्रयासो की सराहना की। इस दौरान श्री पाटील ने कार्यालय संचालन के अलावा अन्य व्यवस्थाओ के संदर्भ में भी उनसे चर्चा की।
सुरेश भाटी
9755516609
Please do not enter any spam link in the comment box.