बर -धन प्लांट लोकार्पण समारोह का आडिटोरियम में हुआ वर्चुअल प्रसारण स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों का किया गया सम्मान
Type Here to Get Search Results !

बर -धन प्लांट लोकार्पण समारोह का आडिटोरियम में हुआ वर्चुअल प्रसारण स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों का किया गया सम्मान


कटनी (19 फरवरी)- इंदौर शहर मं वेस्ट टू वैल्थ के विजन पर आधारित गीले कचरे से बायो सीएनजी बनाने के एशिया के सबसे बड़े प्लांट गोबर-धन का शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। जिसका प्रसारण नगर में भी किया गया। मुख्य कार्यक्रम नगर निगम आडिटोरियम में आयोजित हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवपूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानीपूर्व नगर निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि सहित नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे भी मौजूद थे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बस स्टेण्ड आडिटोरियम के साथ ही मुख्य बाजार स्थल सुभाष चौकरेलवे स्टेशन चौराहा व उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में भी किया गया।

स्थानीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में नगर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया। सर्वेक्षण को लेकर आयोजित स्कूल स्तर पर प्रतियोगितापोस्टर डिजाईनस्वच्छ हॉस्पिटलव्यापारी संघों सहभागितास्वच्छ स्कूलनुक्कड़ नाटकम्यूरल आर्टचौपाटी परिसर की स्वच्छता को लेकर प्रथमद्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप को उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में सेवाएं देने के लिए ब्रांड एम्बेस्डरसायना स्कूलबार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूलडीएव्ही स्कूल को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट के संबध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्लांट में प्रतिदन 550 टन गीले कचरे का प्रसंस्करण किया जा सकता है। साथ ही प्रतिवर्ष 1.30 लाख टन कार्बन डायआक्साईड के उत्सर्जन में कमी आएगी। किसानों को प्रतिदिन 100 टन जैविक खाद की उपलब्धता के साथ ही प्रतिवर्ष 2.50 करोड की अतिरिक्त आयप्रतिदिन 17-18 टन सी.एन.जी का उत्पादन व नागरिकों की सुविधा के लिए 400 सिटी बसों के र्लिए इंघन की सुनिश्चितता हो सकेगी। इस दौरान निवृतमान पार्षद लक्ष्मी बाई कोलसंजय दुबेभाजपा नेत्री सपना सरावगीब्रांड एम्बेस्डर मंजूषा गौतमरेखा अंजू तिवारीलता खरेराजेश तिवारीअधिकारी कर्मचारीगैर शासकीय संस्थाओं के पदाधिकारीपर्यावरणविदमहिला स्वसहायता समूहस्वच्छताकर्मीस्वच्छता प्रहरी सहित आम नागरिकों की उपस्थिति रही। 

थैला बैंक का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने थैला बैंक का शुभारंभ रिबन काटकर किया। नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन ने बताया कि कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा व निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश में नगर के पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए थैला बैंक की स्थापना की गई है जो चौपाटी से संचालित किया जाएगा। थैला बैंक में नागरिक घर से पुराने कपड़े लाकर बैंक में जमा करते हुए दो रूपये देकर थैला प्राप्त कर सकेंगे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------