महिला सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन भारत शाखा जिला बुरहानपुर द्वारा शासन की मंशा अनुसार ग्राम खडकोद की दो आंगनवाड़ी गोद ली गई ।
Editor Deskमंगलवार, फ़रवरी 22, 2022
0
महिला सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन भारत शाखा जिला बुरहानपुर द्वारा शासन की मंशा अनुसार ग्राम खडकोद की दो आंगनवाड़ी गोद ली गई । पोषण पखवाड़ा अंतर्गत संस्था और शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय बुरहानपुर के द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में आंगनवाड़ी के बच्चो ,गर्भवती माताओ ,धात्री माताओ ,और किशोरी बालिकाओ सहित अन्य रोगियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वजन लिया और औशधि वितरण की गई कुछ कमजोर महिलाओं और बच्चो को आयुर्वेदिक जिला चिकित्सालय में भी संदर्भित किया गया । शिविर के साथ ही महिला सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन संस्था द्वारा आंगनवाडी के बच्चो के लिए चटाई बाल्टी मग और फल में केले संतरे ,मुरमुरे ,चनेऔर गुड़ के पैकेट और मूंगफली और गुड़ के लड्डू भी वितरित की गई इस अवसर पर अध्यक्ष अंजू कटरवार द्वारा शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया डॉ रश्मि रेखा मिश्रा द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को स्वास्थ्य और सफाई तथा की देखरेख सबंधी जानकारी दी गई प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज ठाकु द्वारा बच्चो के पोषण का ध्यान रखने हेतु माताओ को समझाया गया जिला उपाध्यक्ष मंगल दुबे द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और उपस्थित हितग्राहियों को कुपोषण के चक्र की जानकारी दी गई कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार कुसुमलता तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया ।शिविर में उपस्थित संस्था से सुषमा गाड़ोदिया और विजया महाजन के साथ साथ आयुर्वेदिक महाविद्यालय के चिकित्सक और स्टाफ भी उपस्थित रहे शिविर में लगभग 180 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.