मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आज भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इन्टर
नेशनल कन्वेंशन सेन्टर में स्वसहायता समूहो को सीसीएल ऋण वितरण किया है।
उपरोक्त
कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, ट्वीटर, फेसबुक, आकाशवाणी से सीधा प्रसारित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के ग्राम सबतलपुरताल के
रामकृष्ण स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को छह लाख रूपए की राशि का सीसीएल ऋण
राशि का प्रमाण पत्र कार्यक्रम के दौरान प्रदाय किया है कलेक्टर से भेंटसिरोंज तहसील के ग्राम सबतलपुरताल का रामकृष्ण स्व-सहायता समूह के सदस्यों
को भोपाल में मुख्यमंत्री जी के हाथो से सीसीएल ऋण प्रमाण पत्र मिलने के उपरांत
विदिशा आकर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव से डीएलसीसी बैठक के दौरान नवीन कलेक्ट्रेट
के सभाकक्ष में भेंट की और मुख्यमंत्री जी से हुई चर्चा की जानकारी कलेक्टर को दी कलेक्टर श्री भार्गव ने समूह के सदस्यों का हौंसला अफजाई करते हुए उनसे कहा
कि उनका गांव समूह के उत्पाद सामग्री से जाना जाए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीभार्गव
के अलावा वित्त पोषण करने वाली बैंक शाखा प्रबंधक सहित समूह सदस्य मौजूद थे। वहीं
मुख्यमंत्री जी के लाइव उदबोधनका सीधा प्रसारण देखने व सुनने के प्रबंध विदिशा के
एनआईसी व्हीसी कक्ष मेंं भी सुनिश्चित किए गए थे यहां कार्यक्रम के उपरांत जिला
पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने भी प्रतीक स्वरूप समूह सदस्यों को एक-एक लाख
रूपए के सीसीएल ऋण वितरण के प्रमाण पत्र प्रदाय किए है। क्रमांक 65 अहरवाल
Please do not enter any spam link in the comment box.