कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में कोविड की पहली, दूसरी व तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बुरहानपुर जिले में कोविड प्रबंधन की चर्चा चारों ओर प्रदेश में कोविड नियंत्रण में बुरहानपुर जिला अग्रणी
Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में कोविड की पहली, दूसरी व तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बुरहानपुर जिले में कोविड प्रबंधन की चर्चा चारों ओर प्रदेश में कोविड नियंत्रण में बुरहानपुर जिला अग्रणी

बुरहानपुर/8 फरवरी 2022/- जिले में कोविड पर नियंत्रण, बेहतर प्रबंधन, नवाचारों की श्रृंखला, जल जीवन मिशन जैसी अन्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, वनाधिकार पट्टों से नागरिकों को लाभान्वित, सीएम हेल्पलाईन में संतुष्टिपूर्वक निराकरण में सदैव प्रथम स्थान, रोजगार के अवसरों का सृजन इत्यादि उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ बुरहानपुर जिला अपना नाम प्रदेश में रोशन कर रहा है। जिले के कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले में कोविड महामारी से आयी पहली, दूसरी, तीसरी लहर को जिले में बखूबी नियंत्रित किया। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले है। टीकाकरण महाअभियान को युद्ध स्तर पर चलाकर जिले के नागरिकों को सुरक्षा का टीका लगाया गया।
प्रदेश में कोविड नियंत्रण में बुरहानपुर जिला अग्रणी
तीसरी लहर में भी सबसे कम एक्टिव केस बुरहानपुर में
वर्तमान में प्रदेश में जिले की कोविड नियंत्रण में स्थिति टॉप टेन जिलों में शामिल है। जिले में कोरोना की तीसरी लहर पर नियंत्रण की बात करे तो तीसरी लहर का असर जिले में जनवरी माह के प्रारंभ सप्ताह में देखने को मिला। चूँकि बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र राज्य का सीमावर्ती जिला है। महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती जिले बुलढाणा, अमरावती, आकोला, जलगांव में कोविड के केसेस आने शुरू हुए। संक्रमण की बढ़ती लहर को भांपते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की संपूर्ण टीम पूर्ण तैयारियों के साथ सक्रिय होकर अपने-अपने कार्य में जुट गई।
आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करना प्रभावी कदम साबित रहा
कलेक्टर के द्वारा जारी आदेशों, प्रतिबंधात्मक आदेश तथा कर्तव्य दायित्व सौंपने की श्रृंखला जारी हुई। प्राप्त निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन की टीम जिले के सीमा पर तैनात होकर जिले में आने वाले प्रत्येक नागरिक की जांच करने में लगी। जिले में प्रवेश हेतु बार्डर चेकपोस्टों पर आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किया गया। इसके साथ आने वाले नागरिक की थर्मल स्केनिंग, मास्क की अनिवार्यता तथा यात्रियों को सूचीबद्ध किया गया। संदिग्ध मरीज की पहचान होने पर तुरंत ही उसे निगरानी में लिया गया तथा 7 दिवसों के लिए होम क्वारेंटाईन करने हेतु आदेशित किया जाने लगा। यह व्यवस्था जिले में प्रवेश के हर मार्ग पर लागू रही।
तैनात टीमें
जिले में कोविड नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार सैंपलिंग की व्यवस्था की गई। कोविड नियंत्रण पर बेहतर प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जिले में 6 फीवर क्लीनिक, 10 मोबाईल मेडिकल यूनिट टीम, 215 होम क्वारेंटीन निगरानी दल, 4 चेक पोस्टों पर 16 दलों की तैनाती, बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर जांच अमले की उपस्थिति, सैंपल कलेक्शन हेतु 8 आर.आर.टी.टीम तथा 24 घंटे चिकित्सकों की निगरानी में कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम संचालित है।  
दिनांक 8 फरवरी, 2022 जिले में कोविड की स्थिति
अब तक जांचे गये सैंपलों की संख्या 463768, पॉजिटिव रेट 0.66, कुल पॉजिटिव प्रकरण 3064, कुल कोविड मृत्यु 39, अभी तक 2985 पूर्णतः स्वस्थ हो चुके व्यक्ति, वर्तमान में कुल एक्टिव सक्रिय मरीज 40, सभी 40 मरीज होम आईसोलेट किये गये है तथा कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।
टीके से नागरिकों की बढ़ी प्रतिरोधक क्षमता
जिला प्रशासन की कोविड नियंत्रण रणनीति
जिले में आये हुए सकारात्मक परिणाम तथा कोविड की तीसरी लहर पर नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन के संपूर्ण अमले द्वारा गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर टीकाकरण हेतु लक्ष्य की पूर्ति की गई। जिससे नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी हुई। इसके साथ जिले में जारी आदेशानुसार होम आईसोलेट व्यक्तियों की सतत् रूप से निगरानी, संपर्क में रहे व्यक्तियों एवं संदिग्ध होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों की निगरानी के लिए घरों पर पोस्टर प्रदर्शन तथा होम क्वारेंटीन से मुक्त होने तक नियमित निगरानी तथा होम क्वारेंटाईन का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गई। अंतिम संस्कार में निर्धारित संख्या के लिए जिला प्रशासन से अनुमति, विवाह समारोह के आयोजन की अनुमति, वीएसटी दल द्वारा निगरानी, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उड़नदस्ते दल द्वारा नियमित रूप से निगरानी तथा रिपोर्टिंग, आई.आई.टी.टी. की रणनीति के तहत संदिग्धों की पहचान हेतु प्रत्येक स्तर पर डाटा एनालिसिस, तुरंत आईसोलेशन, जांच, मोबाईल फीवर क्लीनिक द्वारा तुरंत उपचार तथा परामर्श, होम आईसोलेट किये गये व्यक्तियों को दवाई कीट का वितरण, कान्टेक्ट टेªसिंग, समस्त चिकित्सकों के पास आने वाले मरीजों की जानकारी नियमित प्राप्त कर संक्रमितों की पहचान, सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की शीघ्र पहचान कर ए.एम.एम.टीम द्वारा निगरानी तथा शीघ्र उपचार इत्यादि कोविड संबंधी समुचित व्यवहार अपनाने के लिए नियमित नवाचार एवं सामुदायिक जनजागरूकता अपनाई गई।
-----------------------------------------------





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------