अपशिष्ट प्रबंधन पर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में हुई बैठक होटल, रिसोर्ट में महिला कर्मचारियों की भर्ती करने की सलाह
Type Here to Get Search Results !

अपशिष्ट प्रबंधन पर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में हुई बैठक होटल, रिसोर्ट में महिला कर्मचारियों की भर्ती करने की सलाह


मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल एवं बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल डीएटीसीसी  द्वारा 


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान सफारी लाज में स्वच्छ साफ सुथरा एवं ठोस व तरल अपशिष्ट 


प्रबंधन निष्पादन के लिए आज 14 फरवरी को  बैठक का आयोजन किया गया । बैठक

की 

अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार सिंह संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के द्वारा की गई 

। इसमें मुक्की गेट अंतर्गत आने वाले सभी होटल, रिसॉर्ट, होमस्टे संचालकों एवं समीप की 

नगर पालिका द्वारा सहभागिता की गई। सभी सहभागियो द्वारा बैठक में स्वच्छता 


संबंधित अपने अपने सुझाव दिए गए । डी ए टी सी सी बालाघाट के सहयोग से कान्हा 


राष्ट्रीय उद्यान से लगे मुक्की आदि ग्रामों में स्वच्छ पर्यटन के लिए प्रयास किए जाने की 


बात कही।बैठक में संचालक डॉ मनोज सिंह के द्वारा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में मुक्की गेट 

के पर्यटकों के लिए क्षेत्र को आकर्षक एवं साफ सुथरा रखने हेतु पर्यटन स्थल से मिलने वाले ठोस एवं तरल अपशिष्ट में प्रबंधन एवं निष्पादन के लिए स्थानीय हित धारकों की स्थानीय समिति के गठन का आह्वान किया । स्थानीय समिति के माध्यम से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के आसपास क्षेत्रों से निकलने वाले कचरे के संग्रहण पृथक्कीकरण निष्पादन के प्रबंधन के लिए नियमावली एवं शर्ते तैयार करने का कार्य स्थानीय हितधारकों की सहमति के माध्यम से तैयार करने एवं उक्त कार्य में वित्तीय सहयोग एवं प्रशासकीय सहयोग मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल से दिए जाने की बात कही ।

बैठक में होटल रिसोर्ट एवं होमस्टे के अध्यक्ष इरिक डीकोना के द्वारा वर्तमान में होटल 


रिसोर्ट होमस्टे संचालकों द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी गई एवं क्षेत्र में किस 


तरह से ठोस तरल अपशिष्ट निष्पादन के लिए पर्यटन विभाग की क्या  भूमिका हो सकती 



है इस पर भी चर्चा की एवं उक्त कार्य मे होटल रिसॉर्ट्स संचालको की ओर से सहयोग 


करने की बात कही।मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड से डॉ मनोज सिंह संचालक द्वारा आश्वासन 


दिया गया कि स्थानीय स्तर पर एक समिति का गठन किया जाए जिसमें उक्त क्षेत्र से 


संबंधित के समस्त ग्रामों के प्रधान सचिव अशासकीय संस्था या अन्य ऊर्जावान कार्य मे 


रुचि रखने वाले व्यक्ति को जोड़ा जाए जो यह कार्य स्वेच्छा से कार्य करना चाहता हो । 


ऐसे लोगों को अवश्य जोड़ें समिति गठन के पश्चात मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड तकनीकी 


मार्गदर्शन एवं वित्तीय सहयोग प्रदाय करेगा।मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड संचालक द्वारा 


संचालित होमस्टे  परियोजना ग्रामीण पर्यटन परियोजना महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन 


परियोजना की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं समस्त हितधारकों से स्थानीय 

स्तर पर होटल रिसोर्ट में महिला कर्मचारियों की भर्ती करने कहा गया।महिला कर्मचारियों 


को प्रशिक्षण मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी गई। 


जिससे कान्हा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सोलो वूमेन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । इस बैठक 


में मुख्यतः प्रशांत चिरोलिया, अमित सिंह, वर्षा सिंह सलाहकार म.प्र. टूरिज्म बोर्ड भोपाल, 


रवि पालेवार  सहायक नोडल डीएटीसीसी बालाघाट डॉ अंकित असाटी सदस्य डीएटीसीसी, 


एरिक डिकोना जंगल रिसॉर्ट एसोसिएशन कान्हा आदि उपस्थित रहे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------