विजयराघवगढ़ में श्रमिकों के लिये आयोजित किया गया मॉकड्रिल
Editor Deskबुधवार, फ़रवरी 16, 2022
0
कटनी (13फरवरी)- नगरीय विकास एवं आवास उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की जबलपुर इकाई द्वारा कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में श्रमिकों के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रमिकों को उंचाई पर सुरक्षा के गुण सिखाए गए। साथ ही दुर्घटना होने पर आपातकालीन स्थिति से निपटने की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जबलपुर इकाई की सामुदायिक विकास अधिकारी अपराजिता मिश्रा एवं सचिन लोखण्डे ने श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया। उल्लेखनीय है कि विजयराघोगढ़ में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदाय परियोजना का कार्य प्रगति पर है।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.