खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को करना नहीं छोड़ते - विधायक शशांक भार्गव
Type Here to Get Search Results !

खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को करना नहीं छोड़ते - विधायक शशांक भार्गव

खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को करना नहीं छोड़ते - विधायक शशांक भार्गव
Editor in Chief Abhishek Malviya 
विदिशा/गुलाबगंज में क्रिकेट क्लब द्वारा स्व प्रदीप लोधी एवं स्व श्रीमती विमलेश लोधी की स्मृति में प्रीमियर लीग की तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 28 टीमों के बीच हुए मुकाबले में से रविवार को खेरुआ हाट और कुरवाई टीमों के बीच फाइनल मैच का आयोजन हुआ। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशांक भार्गव एवं विशेष अतिथि के तौर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे,अजय कटारे,गौरव दांगी,थान सिंह दांगी,देवेंद्र दांगी,शैलेंद्र दीक्षित,मुआज़ कामिल उपस्थित रहे।विधायक भार्गव सहित बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों ने रोमांचक मैच देखा। खेरुआ हाट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए दूसरी पारी में कुरवाई टीम धीमी गति से रन बनाते हुए 97 रन ही बना सकी। खेरुआ की टीम 42 रन से फाइनल मुकाबला जीती।
मैच समाप्त होने के बाद आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक भार्गव के करकमलों से पुरुष्कार एवं शील्ड वितरण करवाया विधायक भार्गव ने विजेता टीम के कप्तान रिंकू रघुवंशी को ट्राफी एवं 21 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की। उपविजेता कुरवाई टीम को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे ने 11 हजार नगद राशि एवं ट्राफी प्रदान की। मेन ऑफ द सीरीज अशद, मेन ऑफ द मैच जावेद को दिया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक भार्गव ने कहा कि खेलों में रुचि रखने वाले एथलीट अपने सबसे अच्छे प्रयासों के साथ खेलते हैं, चाहे फिर वो हारे या जीतने से वंचित रह जाए, पर वे कभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को करना नहीं छोड़ते। सफलता पाने के लिए वे पूरे जीवनभर बहुत ही अनुशासित रहते हैं। विधायक भार्गव ने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा वे अपने खेल के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ नियमित अभ्यास करते हैं।
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे ने संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलों की क्रियाएं हमारे लिए बहुत प्रकार के सकारात्मक अवसर लाती है। इसमें बहुत सी समस्याएं भी आती है हालांकि, वे इतना अधिक मायने नहीं रखती।बच्चों के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के जगदीश लोधी,रामू लोधी,दीपक लोधी,राजू खत्री,पिंटू शर्मा सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों के लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------