कर्मयोगी अटल पत्रकार संघ
Type Here to Get Search Results !

कोई टाइटल नहीं






















मन्दसौर। मप्र शासन के संस्कृति विभाग के तत्वाधान में   कालिदास संस्कृत
अकादमी अकादमी उज्जैन द्वारा  आगामी 25 व 26 फरवरी को दो दिवसीय कालिदास
प्रसंग का आयोजन संजय उद्यान स्थित पं.मदनलाल जोशी सभागार में  होने जा
रहा है। यह जानकारी देते हुए अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉ.सन्तोष पंड्या
ने बताया कि 25 फरवरी की शाम 6 बजे उद्घाटन समारोह होगा मंचीय आयोजन में
सुश्री मंजिरी किरण महाजनी एवं समूह जयपुर द्वारा कथक शेली में मेघदूतम
नृत्यनाटिका प्रस्तुत करेंगी साथ ही  टैलेंट आफ मन्दसौर नरेन्द्र कुमार
त्रिवेदी के निर्देशन में स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
उद्घाटन समारोह नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग
के मुख्य आतिथ्य सांसद श्री सुधीर गुप्ता के  विशिष्ट आतिथ्य व वरिष्ठ
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में होगा विशेष अतिथि के
रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी पूर्व विधायक
श्री नवकृष्ण पाटिल भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया सारस्वत अतिथि
वरिष्ठ संस्कृत विद्वान डॉ. रामकुमार शर्मा जयपुर, तथा वरिष्ठ रंगकर्मी
श्रीपाद जोशी उज्जैन भी सम्मिकित होंगे। द्वितीय दिवस 26 फरवरी को प्रातः
11 बजे  कालिदास साहित्य के विविध आयाम विषय पर शोध संगोष्ठी होगी दोपहर
साढ़े बारह बजे मालवा का गौरवशाली इतिहास पर लोक लोकप्रिय व्याख्यान होगा
जिसके वक्ता डॉ. आर सी ठाकुर महिदपुर रहेंगे अध्यक्षता पुराविद डॉ. कैलाश
चन्द्र पांडेय करेंगे। शोध संगोष्ठी में आमन्त्रित विद्वान डॉ. दिलीप
पटेल पाटन,डॉ. सोनिया नाग भोपाल,डॉ. वन्दना व्यास,डॉ. एकता व्यास, डॉ.
अमित शर्मा उज्जैन, डॉ. उषा अग्रवाल,डॉ. के आर सूर्यवंशी, डॉ. प्रीति
श्रीवास्तव,डॉ. पंकज शर्मा, प्रो.अनिल कुमार आर्य,डॉ. सीमा जैन, डॉ.
प्राची तिवारी,डॉ. वीणा सिंह, डॉ. जे एल आर्य,डॉ. निशा महाराणा,प्रो.
गौरव कुमार पांडेय,श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्री विष्णुप्रसाद
ज्ञानी, डॉ. संगीता सिंह रावत, श्री कुंदन सांखला,श्री समरथ पाटीदार सभी
मन्दसौर शोध पत्रों का वाचन करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों दिन प्रातः
10 बजे से रात्रि कार्यक्रम पर्यन्त कालिदास साहित्य आधारित चित्र  एवं
प्राचीन मुद्राओं की प्रदर्शनी भी अवलोकनार्थ लगाई जाएगी।
नगर व अंचल के साहित्य व सँस्कृति प्रेमी महानुभावों से कालिदास प्रसंग
के दोनों दिनों के आयोजनों में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
सादर प्रकाशनार्थ- ब्रजेश जोशी

Attachments area


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------