श्योपुर, 04 फरवरी 2022
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा बडौदा बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओ के लिए रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बस स्टैंड पर स्थल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सीएमओ बडौदा श्री ताराचंद धूलिया, आरआई श्री दिव्यराज धाकड आदि उपस्थित थे।
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने बस स्टैंड बडौदा पर पूर्व से निर्मित एवं अनुपयोगी हॉल को रैन बसेरे में परिवर्तित करने के निर्देश सीएमओ बडौदा को दिये। उन्होने कहा कि उक्त भवन की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कराकर इसे रैन बसेरे के रूप में शुरू कराया जाये। जिससे यात्रियों को रात्रि के समय आवश्यकता पडने पर रूकने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके उपरांत उन्होने बडौदा कस्बे का भ्रमण करते हुए विभिन्न वार्डो में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से किया जाये तथा पेयजल की सप्लाई निर्धारित समय पर की जाये।
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा नगरपालिका द्वारा विकसित किये गये पार्क का अवलोकन किया गया तथा केन्टीन शुरू कराने के निर्देश दिये। उन्होने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने बडौदा तहसील में पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व कार्यो की समीक्षा भी की।
Please do not enter any spam link in the comment box.