श्योपुर, 04 फरवरी 2022
विश्व कैंसर दिवस 04 जनवरी के अवसर पर जिला चिकित्सालय श्योपुर में कैंसर जाचं शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 22 महिलाओं की कैंसर जांच की गई तथा उन्हे चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
सीएमएचओ डॉ बीएल यादव की उपस्थिति में विश्व कैंसर दिवस क्लोज दी केयर गैप की थीम पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं जिला नोडल अधिकारी केंसर डॉ. प्रदीप शर्मा द्वारा 22 महिलाओं की कैंसर जांच की गई। उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट केंसर रोग के बारे में बताया कि असामान्य रक्तस्राव या अन्य कोई स्त्राव या पीरियड के समय गंभीर तकलीफ बने रहना तथा न भरने वाला घाव केंसर रोग का लक्षण है, स्तन एवं शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ बनना, मुंह खोलने या जबडो हिलाने में समस्या,खांसी या मुंह से खून आना ओरल केंसर के लक्षण है।
केंसर रोग से बचने के लिए तंबाकू का सेवन पूरी तरह से बंद करें, शराब का सेवन न करें, तनाव व चिंता मुक्त रहे तथा नियमित रूप से व्यायाम करेंं, स्वस्थ आहार का सेवन करें समस्या होने पर चिकित्सक के पास नियमित जांच करवायें। कैंसर जांच शिविर 04 मार्च 2022 तक प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ वेलनेस केन्द्रों पर आयोजित किये जायेगे तथा कैंसर लक्षण वाले रोगियों की जांच की जायेगी। इस अवसर पर जिला मीडिया अधिकारी श्री आरबी शाक्य, स्टॉफनर्स शमीम बानो सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित था।
Please do not enter any spam link in the comment box.