मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर "नानो" कावरे ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांगोटोला एवं हट्टा को विकास कार्य की सौगात देते हुए 16 लाख 62 हजार रुपए के लागत की ओपन जिम की सौगात प्रदान की है।स्वास्थ्य के प्रति सजग युवा ऊर्जावान मंत्री श्री कावरे के अथक प्रयास एवं पहल पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा ओपन जिम स्वीकृत की गई है। मंत्री श्री कावरे ने विगत वर्ष ओपन जिम की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा था, परंतु विभाग द्वारा केवल परसवाड़ा में ओपन जिम की स्वीकृति प्रदान की गई थी। मंत्री श्री कावरे द्वारा पुनः 18 जनवरी 2022 को नोटशीट लिखकर ओपन जिम स्वीकृति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई एवं मेमर्स खालसा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को ओपन जीम सप्लाई करने का कार्य दिया गया। चांगोटोला एवं हट्टा में जल्द ही ओपन जिम स्थापित हो जाएगी।ओपन जिम स्वीकृत होने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में खिलाड़ी एवं योग व्यायाम प्रेमी है। उनके एवं जनता के स्वास्थ्य को कुशल बनाए रखने में ओपन जिम सहयोगी साबित होगी । परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध करवाना उनका लक्ष्य है। भोपाल में रहकर भी वे अपने क्षेत्र की चिंता करते हैं। वे भोपाल में अनेक विभागों से संपर्क कर क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात देना चाहते हैं। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि ओपन जिम आधुनिक समय की मांग है, क्षेत्र की जनता को यह समर्पित है। वह इसका भरपूर लाभ उठाये। हमें नियमित रूप से व्यायाम योग करना चाहिए जिससे हमारा स्वास्थ्य, कुशल बना रहता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.