मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 61 लोगो को उपचार के लिए 31.05 लाख रूपए की राशि जारी
Editor Deskगुरुवार, फ़रवरी 24, 2022
0
नर्मदापुरम/23,फरवरी,2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की स्वेच्छानुदान निधि से जिले के 61 लोगो को उपचार के लिए 31 लाख 5 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमलवाड़ा के श्रवण विश्वकर्मा एवं ग्राम जमुनिया के कपिल मीना को 1 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम तिनस्या की बेबी रिया रघुवंशी, नर्मदापुरम के संदीप तिवारी, ग्राम जामनी के हितेषकुमार दुबे, डोलरिया के संजय रापजूत को 1-1 लाख रूपए, पथरोटा के पुरूषोत्तम प्रसाद मेहतो को 90 हजार रूपए, आंचलखेड़ा के राकेश यादव, ग्राम दिवलाखेड़ी की श्रीमती सावित्री कीर को 80-80 हजार रूपए, नर्मदापुरम की श्रीमती पूजा खत्री, अनुराग पचौरी को 75-75 हजार रूपए, ग्राम ढाबाकला के मोहित राजपूत, गाजनपुर की श्रीमती प्रेमाबाई लौधा, सोहागपुर की श्रीमती पूजा राजपूत, ग्राम भिलाड़ियाकला के सियावर दास गौर को 70-70 हजार रूपए, डोलरिया की श्रीमती कुसुमबाई, इटारसी के संतोष केवट को 65-65 हजार रूपए, पिपरिया के रंजीतसिंह रघुवंशी, ग्राम धढ़ाव-पड़ाव के पवन एवं ग्राम नांदना की श्रीमती सीमाबाई को 60-60 हजार रूपए, ग्राम कुम्हावड़ के सुनील रघुवंशी को 55 हजार रूपए, ग्राम खड़ादेवरी की श्रीमती धनबाई अहिरवार, नर्मदापुरम की श्रीमती सावित्री गौर, पीपलढाना के जयकुमार यादव, नर्मदापुरम के ओमप्रकाश सोनी, नर्मदापुरम की श्रीमती राजकुमारी तोमर, ग्राम चांदौन के लक्ष्मीप्रसाद, पगढाल के शम्भू राजपूत, ग्राम बाचावानी की श्रीमती मुन्नीबाई पटेल, पिपरिया के अमित ठाकुर, ग्राम बोदी के ज्ञानसिंह कुशवाहा को 50-50 हजार रूपए, नर्मदापुरम के विनोद कुमार विश्वकर्मा, ग्राम अमलाड़ाकला के संदीप पंडोवंशी को 45-45 हजार रूपए, नर्मदापुरम की श्रीमती रामवती बाई पठारिया, ग्राम भीजपुरा के अजय कुशवाह, पिपरिया की श्रीमती तुलसाबाई, नर्मदापुरम के अवधनारायण को 40-40 हजार रूपए, ग्राम डूमर की कुमारी बिसाखा, ग्राम गुनौरा के भागीरथ केवट, ग्राम मोरया के श्रीराम सरयाम, नर्मदापुरम के यशवंत पांडे को 35-35 हजार रूपए, ग्राम गाजनपुर के कमलसिंह लोधा, शिवपुर की श्रीमती उर्मिला यादव, नर्मदापुरम की श्रीमती साधना सराठे, नर्मदापुरम् के राघव गौर, निमसाड़िया की श्रीमती सरस्वती बाई, ग्राम हथवास की श्रीमती मुन्नीबाई मौर्य को 30-30 हजार रूपए, शोभापुर के संतोष चक्रधर, नर्मदापुरम के कमल यादव, बाबई की सरस्वती, गुर्रा के कैलाश कहार, सोहागपुर की श्रीमती फातिमा अली, ग्राम चौतलाय के हरिशंकर गौर एवं ग्राम जमानी के ब्राजगोपाल महेश्वरी को 25-25 हजार रूपए ग्राम बुधवाड़ा के संतलाल यादव, ग्राम बरोदियाकलां की श्रीमती ममताबाई वर्मा, इटारसी श्री श्रीमती नीता आहूजा, नर्मदापुरम की श्रीमती सृष्टि शर्मा को 20-20 हजार रूपए, ग्राम बावड़ियाबापू के गणेश प्रसाद लौवंशी को 15 हजार रूपए, बुदनी की श्रीमती कृष्णाबाई, ग्राम बम्हनगांव के संजय गौर को 10-10 हजार रूपए उपचार के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.