सफलता की कहानी प्रधानमंत्री आवास योजना सेे वर्षों की आस पूरी हुई अब हम भी पक्के आशियाने में रह रहे हैं
Type Here to Get Search Results !

सफलता की कहानी प्रधानमंत्री आवास योजना सेे वर्षों की आस पूरी हुई अब हम भी पक्के आशियाने में रह रहे हैं

विदिशा, दिनांक 22 फरवरी 2022
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से लाभान्वित हुए हितग्राहियों के चेहरे प्रसन्नता से झलक रहे हैं। शासन प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा किए गए प्रयासों से एक साथ कई हितग्राहियों को स्वयं के आशियाने का होने का सपना साकार हुआ है।
विदिशा नगर के काछी मोहल्ला स्थित वार्ड 06 में रह रहे ऐसे लाभान्वित हितग्राही जो 20 वर्षों से भी ज्यादा कच्चे मकानों में अथवा किराए के मकानों में रह रहे थे। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी उनका खुद का पक्का मकान हो जाएगा।
काछी मोहल्ला निवासी श्री संतोष कोरी ने बताया कि वह सालों से कच्चे मकान में निवास करते थे बारिश के समय उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके पश्चात आवास योजना शुरू हुई। जिससे वह लाभान्वित हुए और उन्हें आवास योजना के तहत दी जाने वाली राशि से उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही वार्ड पार्षद श्री कृष्ण कुमार गुप्ता के द्वारा मिले सहयोग पर उनके प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इसी वार्ड के रहने वाले श्री धरमदास रैकवार, श्री काशीराम कुशवाह, श्री सुरेश साहू, श्रीमती राशि कुशवाह ने भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इन हितग्राहियों ने बताया कि पक्का मकान सभी का सपना होता है और यह सपना प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से सबको मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि वे सभी काछी मोहल्ले में सालों से निवास कर रहे हैं। उन्हें करीब 20 से 22 साल का समय बीत गया था और वह कच्चे मकान में ही निवास कर रहे थे। उन्हें प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से उनके पक्के मकान का सपना साकार हुआ और वह अब पक्के आशियाने में खुशी-खुशी निवास कर रहे हैं।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------