विदिशा, दिनांक 22 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में आहुत जनसुनवाई कार्यक्रम में आज मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पंक्तिबद्ध-रो में बैठकर आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया गया। इसके अलावा शेष लंबित आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित भी किया गया है। आज संपन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में मौके पर कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए 48 आवेदनों का निराकरण हुआ है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को उपलब्ध कराए गए हैं।
जिला पंचायत के सभागार में आज जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजनों की सुविधा हेतु जिला पंचायत परिसर में ही आवेदन लिखने की सुविधा के साथ-साथ कोविड-19 की जांच के प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए थे। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड और ई-श्रमिक कार्ड बनाने की सुविधा भी जनसुनवाई के दौरान उपलब्ध कराई गई थी। जहां आमजनों ने अपनी समस्याएं बतलाने के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड और ई-श्रमिक कार्ड भी बनवाया और वह प्रसन्न मुद्रा में अपने घर की ओर रवाना हुए।
Please do not enter any spam link in the comment box.