कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे ने बताया कि आज जिले के 3743 पात्र हितग्राहियों को उद्यम स्थापना के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से 2400.79 लाख रू का ऋण प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 1224 युवाओं को 903 लाख रू ऋण राशि प्रदान की गई है तथा 22 युवाओं को 88 लाख रू ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 212 युवाओं को 37.50 लाख रू, ग्रामीण आजीविका मिशन व्यक्तिगत में 350 हितग्राहियों को 547 लाख रू, शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत में 54 प्रकरणों में 76.36 लाख रू, शहरी आजीविका मिशन समूह में 24 प्रकरणों में 30.80 लाख रू, ग्रामीण पथकर विक्रेता योजना में 1272 हितग्राहियों को 127.20 लाख रू सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहयों को ऋण राशि वितरित की जा रही है। इनके अतिरिक्त विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में 544 युवाओं को 527.40 लाख रू के ऋण स्वीकृत किए गए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और हितग्राही उपस्थित रहे।
पीआरओ/स0क्र0 160/02-2022

Please do not enter any spam link in the comment box.