पाटनदेव शासकीय स्कूल को मिला सीएम राईस स्कूल का दर्जा- स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने रायसेन पॉलीटेक्निक कॉलेज में सात करोड़ रू के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन
Type Here to Get Search Results !

पाटनदेव शासकीय स्कूल को मिला सीएम राईस स्कूल का दर्जा- स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने रायसेन पॉलीटेक्निक कॉलेज में सात करोड़ रू के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन

रायसेन, 25 फरवरी 2022
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 705.28 करोड़ रू की लागत के अतिरिक्त निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आज शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 550.05 लाख रुपए की लागत के अतिरिक्त क्लास रूम और लैब निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है। साथ ही 155.23 लाख रुपए लागत की कार्यशाला भवन का भूमिपूजन किया गया है। इनके बन जाने से यहां पढ़ रहे बच्चे को लाभ मिलेगा।  
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि रायसेन के विकास के लिए, यहां के लोगों के कल्याण के लिए वह निरंतर काम कर रहे हैं। वर्ष 2008 में जब वह विधायक थे, तब रायसेन में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, केन्द्रीय स्कूल तथा सॉची से रायसेन होते हुए भोपाल बायपास की स्वीकृति के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक कॉलेज और केन्द्रीय विद्यालय में रायसेन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उनका प्रयास है यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं मिले।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि रायसेन के पाटनदेव शासकीय स्कूल को सीएम राईस स्कूल का दर्जा दिलाया गया है। रायसेन में शासकीय उत्कृष्ट स्कूल पहले से ही है और अब सीएम राईस के पहले फेस में ही पाटनदेव शासकीय स्कूल शामिल हो गया है। इससे अतिरिक्त शासकीय कन्या शाला में भी विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायसेन के साथ ही सॉची, गैरतगंज सहित अन्य क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए काम किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि रायसेन सहित जिले में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सॉची को सिविल अस्पताल, सॉचेत, पैमत और खरबई में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बड़ौदा में उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति दी गई है। लोगों को बेहतर और त्वरित उपचार मिल सके, इसके लिए वह निरंतर काम रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्मयंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में सॉची जनपद अध्यक्ष श्री एस मुनियन में भी संबोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------