रायसेन, 25 फरवरी 2022
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सलामतपुर में, सलामतपुर त्रिमूर्ती चौराहे पर रा.रा. 86 से भोपाल रोड को जोड़ने वाले छूटे हुए भाग के 26 लाख 38 हजार रू लागत से होने वाले निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा सभी वर्गो के विकास और कल्याण के लिए काम किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी ना रहे, इसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को पेयजल के लिए परेशान ना होना पड़े, इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार में घर पर ही नल से पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। सॉची में सिविल अस्पताल स्वीकृत किया गया है जिसका लाभ आसपास के ग्रामीणों को भी मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गॉव-गॉव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में सॉची जनपद अध्यक्ष श्री एस मुनियन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.