उदयपुर । पत्नी से अफेयर के शक में राजस्थान स्थित उदयपुर के एक शख्स ने अपने ही भाई की हत्या कर दी। भाई की हत्या के बाद शख्स फरार हो गया। दो महीने तक जंगलों में रहने के बाद अब आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है। उदयपुर जिले के पानरवा थाना क्षेत्र का का रहने वाले दिनेश पुत्र लालूदास सागिया दो महीने पहले अपने भाई की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस के डर से लगातार वह ठिकाने बदलकर जंगलों में रहा। 2 महीने तक पुलिस ने 12 से ज्यादा गांवों में आरोपी की तलाशी की, मगर पुलिस के आने से पहले ही बचकर निकल जाता। पानरवा थानाधिकारी रामसिंह चुंडावत ने बताया कि नालवा के धरावण फलां में मृतक की बहन कमला ने 30 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी कि वो खाना खाकर सोई में थी। दूसरे कमरे में उसके भाई कांतिलाल और विलेश थे। इस दौरान छोटे भाई दिनेश ने कांतिलाल पर लकड़ी की मूसल से वार कर मौत के घाट उतार दिया। कमला और विलेश, दोनों ने भाग कर जान बचाई। दिनेश को कांतिलाल पर अपनी पत्नी को भगाकर ले जाने का शक था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। 2 महीनों में टीम ने आरोपी की तलाश में गुजरात, उदयपुर, खेरवाड़ा समेत कई ठिकाने पर दबिश दी लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस आरोपी के संभावित परिचितों और रिश्तेदारों जाकर लगातार पूछताछ करती रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी जंगलों में रहने का आदी है। वो बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने जंगल में ऐसे स्थानों की तलाश की, जो रहने योग्य हो और वहां पानी हो। इसके बाद पूरी निगरानी के बाद योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को लथूणी के जंगल से पकड़ा जा सका।
पत्नी से अफेयर का शक भाई को मौत के घाट उतारा
गुरुवार, जनवरी 13, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.