होशंगाबाद/31,जनवरी,2022/ कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने सोमवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह के साथ सेठानी घाट पहुंचकर नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से मुख्य अतिथि के आगमन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी ली।
कमिश्नर ने निर्देशित किया कि नर्मदा जयंती महोत्सव की सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। संबंधित विभाग प्रमुख सौपे गए दायित्वों को गंभीरता से निभाए और उनकी बारीकी से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने सेठानी घाट पर आकर्षक प्रकाश सज्जा के लिए नगर पालिका होशंगाबाद को निर्देशित किया। इससे पूर्व कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस घाट से सेठानी घाट तक नाव में बैठकर जलमार्ग का अवलोकन किया। उन्होंने सर्किट हाउस पार्ट से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्ग पर आजू-बाजू प्रकाश सज्जा एवं साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सुरक्षा, पार्किंग आदि के भी पुख्ता इंतजाम किए जाए।
निरीक्षण के दौरान नवागत अपर कलेक्टर होशंगाबाद श्री मनोज सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती वंदना जाट, एसडीओपी मंजू चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री शैलेंद्र बड़ोनिया,
थाना प्रभारी श्री संतोष सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.