दृढ़ निश्चय , अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगन से हर कार्य संभव : कमिश्नर श्री मालसिंह कमिश्नर श्री मालसिंह ने किया नर्मदापुरम कोचिंग क्लास का शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

दृढ़ निश्चय , अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगन से हर कार्य संभव : कमिश्नर श्री मालसिंह कमिश्नर श्री मालसिंह ने किया नर्मदापुरम कोचिंग क्लास का शुभारंभ




होशंगाबाद/31,जनवरी,2022/ जीवन में कोई भी कार्य असंभव नहीं हैं। दृढ़ निश्चय ,अनुशासनकड़ी मेहनत और लगन से हर कार्य को संभव किया जा सकता है। युवा संकल्प लेंसकारात्मक सोच के साथ आगे बड़े। यह बात कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने  नर्मदापुरम कोचिंग क्लास का शुभारंभ के दौरान युवा प्रतिभागियों से कहीं। 

     कमिश्नर ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में  राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा की निशुल्क ऑनलाइन क्लास नर्मदापुरम कोचिंग का विधिवत शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि संभाग के ऐसा युवा जो कमजोर आर्थिक परिस्थिति उचित मार्गदर्शन के अभाव में प्रतिभा होने के बावजूद किसी कारण से अपने मुकाम पर नहीं पहुंच पाते हैंउनके लिए कमिश्नर श्री मालसिंह के निर्देशन में निशुल्क ऑनलाइन क्लास संचालन की अभिनव पहल की गई है।

 

हर बच्चे में अपनी अलग प्रतिभा होती है

कमिश्नर श्री मालसिंह ने क्लास से ऑनलाइन जुड़े युवा अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे में अपनी एक अलग प्रतिभा होती हैजरूरत है उस प्रतिभा को निखारने की। हमारे संभाग के ऐसे प्रतिभावान युवा जो किसी परिस्थितिजन्य कारण से अपने प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैंउनके लिए यह निशुल्क कोचिंग क्लास बहुत उपयोगी साबित होगी। कमिश्नर ने  बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

विषय विशेषज्ञआईएएसआईपीएस देंगे मार्गदर्शन

कमिश्नर श्री मालसिंह ने बताया कि ऑनलाइन क्लास में पीएससी परीक्षा के सिलेबस को आकर्षक और रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञों का चयन किया गया हैं। साथ ही समय समय पर परीक्षा के संबंध उचित मार्गदर्शन के लिए आईएएस आईपीएस एवं राज्य प्रशासनिक सेवा  के अधिकारियों द्वारा व्याख्यान भी दिया जाएगा।

 

प्रदेश के कई जिलों के प्रतिभागी हुए शामिल

संभागीय उपयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जे पी यादव ने बताया कि नर्मदापुरम कोचिंग क्लास प्रतिदिन रविवार को छोड़कर दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक संभाग के 550 अभियार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया हैजिसे बढ़ाकर 5 हजार किया जाएगा। ऑनलाईन क्‍लास में प्रदेश के कई जिलों के प्रतिभागी हुए शामिल हुए।

 

इन विषय विशेषज्ञ द्वारा दी जाएगी सेवाएं

नर्मदापुरम कोचिंग क्लासेस में इतिहास विषय प्राध्यापक शासकीय नर्मदा महाविद्यालय डॉक्टर हंसा व्यास द्वारा पढ़ाया जाएगा। भूगोल प्राध्यापक श्री बीएन राय एवं श्रीमती इंदू सिंह द्वारागणित तर्कशक्ति एवं अंग्रेजी विषय कौटिल्य होशंगाबाद के संचालक डॉ अखिलेश द्वारा पढ़ाया जाए। राजनीति शास्त्र पर व्याख्यान प्राध्यापक गृह विज्ञान श्री अनिल कुमार रजक देंगे। हिंदी विषय पर व्याख्यान डॉ नगमा खान द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में कमिश्नर श्री मालसिंह ने कोचिंग क्लास में शिक्षण हेतु सहयोग के लिए इन शिक्षकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया और शुभकामनाएं दी। आभार प्रदर्शन संयुक्त आयुक्त श्री जी सी दोहर द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक शिक्षा श्री अरविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

अभ्यार्थियों ने कमिश्नर का माना आभार

ऑनलाइन क्लास में उपस्थित अभ्यार्थी दीपिका सरोटिया और आदित्य ठाकुर ने बताया कि कमजोर आर्थिक परिस्थिति और उचित मार्गदर्शन के अभाव में पीएससी परीक्षा के लिए सही दिशा नहीं मिल पा रही थी। कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मान सिंह की इस पहल से हम जैसे अनेक अभ्यर्थियों को कोचिंग के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म मिला हैजिससे हम प्रशासनिक सेवा में जाने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------