बूंदी । राजस्थान के बूंदी जिले से तंत्र-मंत्र के माध्यम से गरीबी दूर करने का झांसा देकर लाखों ठगने का मामला सामने आया है। बूंदी के केशवरायपाटन थाना इलाके में एक शख्स ने तंत्र-मंत्र क्रिया से रकम दोगुना करने का झांसा देकर एक दंपति से 2 लाख रुपए ठग लिए। इस संबंध में दंपति की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस ने शातिर ठग की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि चामुंडा कॉलोनी निवासी रामस्वरूप कंडारा के साथ ठगी की वारदात के बारे में जानकारी मिली। इस संबंध में दी गई रिपोर्ट में बताया कि श्रीपुरा निवासी किशन बिहारी बैरवा 12 अक्टूबर को उनके यहां किराए पर रहने आया था। आरोपी किशन बिहारी ने मकान मालिक रामस्वरूप को तंत्र-मंत्र से गरीबी दूर करने का झांसा दिया था। दंपति को बातों में लेकर अलग-अलग समय में 2 लाख रुपए ले लिए। शातिर आरोपी हर बार रुपए लेने के बाद उसे एक बैग में रखता था और दंपति से कहता था कि 10 दिनों तक बैग को मत छूना, तो रकम दोगुनी हो जाएगी। पुलिस का कहना है कि शातिर आरोपी ने काफी शातिराना तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है। पहले उसने दंपती को अपने विश्वास में लिया फिर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी जब भी दंपति को बैग देता था तो कहता था कि समय से पहले खोलकर देखने पर बैग में नकली नोट मिलेंगे। इस डर से दंपति ने बैग खोलकर नहीं देखा। इसके बाद आरोपी ने इस बैग को देवली रोड पर एक बावड़ी (सीढ़ी वाला कुंआ या तालाब) में डालने को कहा। उसके कहे अनुसार बावड़ी में बैग डालने के बाद पीड़ित दंपति घर आए तो किराएदार गायब मिला। ठगी का पता चलने पर पीड़ित दंपति थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
Please do not enter any spam link in the comment box.