बेगमगंज ,
निकटवर्ती ग्राम चंदोरिया में स्कूली बच्चों का भविष्य कुछ शिक्षकों की लापरवाही के चलते अंधकार में है। ग्राम की प्राथमिक शाला में 103 छात्र -छात्राएं अध्यनरत है जबकि 4 शिक्षक पदस्थ हैं । इसी तरह माध्यमिक शाला में 104 अध्ययनरत और यहां पर दो शिक्षक पदस्थ हैं।
कुल 207 विद्यार्थियों पर 6 शिक्षक पदस्थ होने के बावजूद भी पढ़ाई का स्तर धरातल की ओर जा रहा है । दोनों शालाओं के बच्चों का आइक्यू जीरो पर है । यदि उनका टेस्ट लिया जाए तो यह सही ढंग से बाराखडी भी नहीं पढ़ पाएंगे। हिंदी की सही मात्राओं का ज्ञान एवं गणित का ज्ञान इनको पर्याप्त नहीं होने के कारण इनकी पढ़ाई औपचारिक बनकर रह गई है ।
यहां पर पदस्थ कुछ लापरवाह शिक्षक अपनी ड्यूटी पर औपचारिकता निभाने के लिए सुबह 11 बजे आते हैं और समय से पूर्व 3 बजे शालाओं को बंद करके अपने- अपने घर बेगमगंज को रवाना हो जाते हैं ।
ग्रामवासियों का आरोप है कि शाला में पदस्थ दो , तीन शिक्षक 2 से 3 दिन का तक का गोल मारकर गायब रहते हैं । जिनमें शिक्षक लालजी शर्मा का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है । इसके अतिरिक्त शाला में पदस्थ एक अन्य शिक्षक ओंकार शर्मा पिछले कई माह से गायब हैं । पता नहीं कहां पर ड्यूटी कर रहे हैं। शेष बचे शिक्षक कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाने की जगह एक स्थान पर बैठकर गपशप करते नजर आते हैं ।
शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से इस प्रकार की स्थिति निर्मित हो रही है । सरकार द्वारा उक्त अधिकारियों को शोपीस के रूप में बैठा कर रखा है ,जोकि नगर मुख्यालय पर बैठकर शिक्षा विभाग को चला रहे ।
ग्रामवासियों में मुंशीलाल , मोहनलाल , शिवचरण , रामदयाल ,मनोहर ,बबलू शिल्पकार ,राजू शिल्पकार , मनोज , मान सिंह इत्यादि सहित अनेकों लोगों ने आरोप लगाया है कि दलित बाहुल्य ग्राम चन्दोरिया के बच्चे आज भी शिक्षा जैसी बहुमूल्य चीज से वंचित है ।
यहां के बच्चों का टेस्ट लिया जाए तो समझ में आ जाएगा कि शिक्षक यहां पर किस स्तर की पढ़ाई करा रहे हैं। शिक्षकों को केवल अपने वेतन से मतलब है । जो उन्हें प्रतिमाह सरकार से मिल जाता है। गरीबों एवं दलितों के बच्चे हैं पढ़े तो पढ़े अन्यथा शिक्षा विभाग की रस्म अदायगी तो चल ही रही है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उनके संज्ञान में अभी-अभी उक्त शिकायत आई है। जांच करवाते हैं और दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
फोटो - ग्राम चन्दोरिया स्थित शाला का जोकि दोपहर 2 बजे ही बंद मिली ।
14.1.22
Please do not enter any spam link in the comment box.