सारंगपुर।। समीपस्थ गांव लीमाचौहान के अपने वतन की 25 वर्ष सेवा कर सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे नायब सूबेदार गोपाल प्रसाद
कलमोदिया का सारंगपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम लीमा चौहान में ग्रामीण वासियों एवं परिजन व समाज जनों व इष्ट मित्रों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया अपने 25 वर्ष की देश की सेवा में श्री कलमोदिया ने भारत के विभिन्न राज्यों जम्मू कश्मीर असम मणिपुर नागालैंड राजस्थान उत्तर प्रदेश पंजाब अरुणाचल त्रिपुरा महाराष्ट्र इत्यादि राज्यों में परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में अपना योगदान दिया वर्तमान में अगरतला से सेवानिवृत्त हो कर अपने गांव लौटे श्री कलमोदिया का जिले के पूर्व मिलिट्री रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी बने सिंह चौहान गोविंद जांमलिया पवन कलमोदिया दिनेश चौहान गोविंद सिंह राजपूत रमेश चंद्र कलमोदिया डॉक्टर नरेंद्र राठौर रवि सेन संजय खाती सलीम खा सहित इष्ट मित्र व सर्व सेन समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र जी सेन एवम सेन समाज बंदु ओ द्वारा भी भव्य स्वगत किया गया व परिवार जनों ने जोरदार स्वागत कर सम्मान किया गया परिवारजनों समाज जनों एवं इष्ट मित्र कि इस स्वागत एवं सम्मान की बेला को देखकर श्री कलमोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Please do not enter any spam link in the comment box.