श्री मद्भागवत गीता एवं कलश यात्रा का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत पर्यावरण मित्र मंडल के तत्वाधान में आरंभ हुई श्री मद्भागवत कथा
Type Here to Get Search Results !

श्री मद्भागवत गीता एवं कलश यात्रा का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत पर्यावरण मित्र मंडल के तत्वाधान में आरंभ हुई श्री मद्भागवत कथा




सारंगपुर।। समीपवर्ती गांव पडाना के ग्रामीणों के सहयोग व पर्यावरण मित्र मंडल के तत्वाधान सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर साधन खेड़ी रोड से 151 कलश् एवं श्री मद्भागवत गीता की शोभा यात्रा निकाली गई। सोमवार सुबह 10बजे साधन खेड़ी  रोड पर स्थित आसमानी माता मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार मेन रोड गणपति चौराहा आशापुरी मंच चौराहा पीपली चौराहा होते हुए नरसिंह मंदिर झीरी  स्थान पर पहुंची कलश यात्रा  में आसपास के ग्रामीण अंचल मगराना निशाना करौंदी टिकोद आशारेटा मऊ रामपुरिया कोलूखेड़ा साधन खेड़ी सहित अन्य ग्रामीण अंचल के धार्मिक श्रद्धालु लोगों ने भाग लिया इस दौरान नगर वासियों ने जगह जगह कलश यात्रा एवं श्री मद्भागवत गीता का पुष्प वर्षा कर महिला एवं पुरुषों द्वारा पूजा अर्चना की गई वही शोभायात्रा में नरसिंह मंदिर महंत श्री श्री 108 कौशल किशोर दास महाराज सर्वेश्वर दास महाराज सहित अन्य महंत एवं भागवत कथाचार्य वर्षा नागर मुख्य जजमान यशवंत माली ग्रामीण विक्रम सिंह परमार डॉक्टर मोहन लाल शर्मा विट्ठल दास गुप्ता गोपाल प्रसाद गुप्ता चेतन  टेलर राधेश्याम शर्मा जीवन टेलर हरिप्रसाद हाडा सचिन गुप्ता संतोष पाटीदार मनोहर गुप्ता कांता प्रसाद लाइनमैन  भेरू लाल गुर्जर राम पुरी गोस्वामी प्रेम नारायण सक्सेना अनिल कुमार सोनी राजेश परमार दिलीप खाती बलदेव सिंह परमार श्याम बाबू गुर्जर मुरली पुष्पद गंगाराम लाइनमैन राजेश शर्मा जोरावर खाती बद्रीलाल पुष्पद शिवनारायण विश्वकर्मा हरी प्रसाद विश्वकर्मा गंगाराम सिरोलिया गोकुल प्रसाद दुगारिया  लक्ष्मी नारायण परमार आत्माराम पुष्पद यशवंत प्रसाद सक्सेना अंबाराम खाती  अनोखी लाल खाती सहित पर्यावरण मित्र मंडल सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष धार्मिक श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए तत्पश्चात भागवत पांडाल परिसर में मुख्य जजमान सहित ग्रामीण जनों ने भागवत जी की पूजा अर्चना कर पुण्य का लाभ लिया वही दोपहर 12 से 3 बजे तक मुख्य भागवताचार्य वर्षा नागर के मुखारविंद से  सरस संगीतमय श्री मद्भागवत गीता ज्ञान गंगा का वाचन किया जा रहा 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------