भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीलाओं का चित्रण कर बालपन के आनन्द बताये
जीरापुर(सं.):-स्थानीय गीता भवन परिसर में गीता मानस प्रचार समिति के द्वारा आयोजित संगीत मय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्री श्री 1008महामण्डलेश्वर साध्वी प्रतिभा दीदी मां (उज्जैन) ने कथा में कृष्ण कि बाल लीलाओं का चित्रण कर बताया कि जब नन्द बाबा ने कहा कि गोकुल में बच्चों की जान को खतरा है यहां रहना बच्चों को मुश्किल हो गया गोकुल से वृंदावन की ओर चलते हैं और सभी वृंदावन में जाकर निवास करने लगे वहां पर बलराम कृष्ण एवं ग्वाले गाये चराने लगे,वहां पर देत्य आने पर कृष्ण ने बालपन में उसका संहार किया था।
इसी के साथ मटकी फोड़ने,नदी किनारे गेंद खेलते हुए जमुना मैया में गेंद गिरी तो कृष्ण नदी में कूद गये ग्वाल बालों में हड़कंप मच गया उन्होंने यशोदा मैया को जाकर कहा कि कृष्ण गेंद निकालने नदी में कूद पड़े लेकिन कृष्ण की लीलाओं का पार नहीं वहां नदी में काला नाग से लड़ाई करके उसे मारा।
फोटो-सलग्न
Please do not enter any spam link in the comment box.