![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/download_7-3.jpg)
सतना। मैहर उंचेहरा मार्ग पर कोरवारा में हुए एक भीषण हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई और डीजल टैंकर आग की लपटों से घिर गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल वाहनों की मदद से टैंकर की आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस के मुताबिक मैहर उंचेहरा मार्ग पर ग्राम कोरवारा के पास सड़क पर दौड़ते एक टैंकर में बाइक से भिड़ंत के बाद आग लग गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते ऊंची उठती आग की लपटों ने टैंकर को घेर लिया। टैंकर में लगी आग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। खबर मिलते ही एसडीओपी हिमाली सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। दमकल वाहन भी बुला लिए गए। एसडीएम उंचेहरा भी हालात के मद्देनजर मौके आ गए। एसडीओपी हिमाली सोनी ने बताया कि टैंकर में डीजल भरा था। बाइक से टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। टक्कर में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। बाइक भी पूरी तरह जल चुकी है। मौके पर मोबाइल फोन मिले हैं लेकिन वो टूटे हुए हैं लिहाजा मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। टैंकर की आग पर काबू पा लिया गया है। ड्राइवर फरार हो गया है ,उसकी तलाश की जा रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.