लोकेशन - बेगमगंज जिला रायसेन म.प्र.
रिपोर्ट - मनीष नामदेव सिलवानी
रायसेन जिले के बेगमगंज में गर्ल्स स्कूल में शासन के निर्देश पर स्कूल के बच्चों को केमिकल्स एवं रासायनिक के प्रभाव को विधार्थियों को समझाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीईओ नारायण दास साहू के मार्गदर्शन में बच्चों ने विज्ञान के प्रति जागरूक रहना अंधविश्वास जैसी कोई भी चीज पर विश्वास ना करें, वास्तव में जो भी बाहर जादू दिखाते हैं हम उन पर विश्वास ना करें, जादू नहीं विज्ञान है उनके कारणों को विज्ञान के द्वारा समझाना जादू नहीं है या विज्ञान है, समझना और समझाना आसान है। विद्यार्थियों ने जादुई प्रयोग जैसे पानी में आग लगाना , नींबू से खून निकालना , चमत्कारिक स्वागत पत्थर को पानी पर तैराना, पीलिया झाड़ना, नारियल के जटाओं में आग लगाना आदि अन्य प्रयोग किए, जिसका मुख्य उद्देश्य अंधविश्वासों के प्रति जागरूकता तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना है,स्कूल के प्राचार्य आरजी कुर्मी द्वारा बताया गया छात्राओं ने विज्ञान के चमत्कारों के माध्यम से बच्चों का ज्ञान विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर प्रयोगों को जनसामान्य में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास किया गया कार्यक्रम मे स्कूल प्राचार्य आर जी कुर्मी समस्त स्टाफ के साथ छात्राएं मौजूद रही।कार्यक्रम का संचालन श्यामसुंदर सेन
आभार प्राचार्य आर जी कुर्मी ने व्यक्त किया।
बाइट- आर जी कुर्मी
प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल
Please do not enter any spam link in the comment box.