समाचार
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने दिलाई दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ
आगर मालवा 03 दिसंबर/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह स्वीप अध्यक्ष डीएस रणदा उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा की निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने पुराने एपिक कार्ड में नाम, पता, उम्र, इत्यादि संशोधन हेतु अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि समस्त दिव्यांग जन जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या अधिक आयु के हो रहे हैं नवीन मतदाता के रूप में अपने मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ के माध्यम से आवेदन करें या ऑनलाइन ऐप भी डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं,इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा उपस्थित दिव्यांग जनो को आने वाले समस्त निर्वाचनो में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलवाई गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.