![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/3.jpg)
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान श्यामला हिल्स में 'भोपाल आई क्लीन' टीम के साथ पौधे लगाए। उन्होंने करंज और अर्जुन के पौधे लगाए।
भोपाल आईक्लीन टीम को मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्ष 2017 में स्वच्छता चेंपियन ट्रॉफी प्रदान कर चुके हैं। यह टीम विद्यार्थियों, गृहणियों, विशेष रूप से युवाओं और अन्य शासकीय सेवकों के सहयोग से शहर को स्वच्छ रखने और पौधा-रोपण में सक्रिय रहती है। संस्था की श्रीमती कल्पना केकरे के साथ श्री भगत सिंह कुशवाह, श्री अरूण नामदेव, श्री अमन मेवाड़ा और श्री अमेया केकरे आदि ने पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान और पर्यावरण प्रेमियों ने पौधे लगाने के साथ ही श्रमदान भी किया।
Please do not enter any spam link in the comment box.