10 हजार का इनामी स्थाई वारण्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

10 हजार का इनामी स्थाई वारण्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


//?समाचार//

 

नरसिंहगढ़ 
राजू बैरागी
             
                  10 हजार का इनामी स्थाई वारण्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
               14 साल से फरार स्थाई वारण्टी को थाना नरसिहंगढ द्वारा सतत् प्रयासों के चलते किया गिरफ्तार
                   थाना नरसिंहगढ को स्थाई वारण्टीयों की धरपकड मे लगातार मिल रही सफलता

               जिला राजगढ मे स्थाई वारण्टियों की धरपकड के लिऐ जिले के उर्जावान पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा (भापुसे) द्वारा समय समय पर निर्देश दिये जाकर अभियान चलाया जाता है। तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नरसिहंगढ श्री भारतेन्दु शर्मा द्वारा वारण्टियों की धरपकड के लिये सतत मार्गदर्शन दिया जा रहा है। 
                आज दिनांक 02.12.21 को थाना कुरावर के अपराध क्र.265/06 धारा 376, 506 इजाफा 450 भादवि पर से माननीय न्यायालय नरसिहंगढ द्वारा आ. प्रकरण क्र. 494/07 मे जारी स्थाई वारण्टी कैलाशीबाई मीणा उम्र 28 साल निवासी ग्राम चौकी नरसिंहंगढ को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता,                
             माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट मे वारण्टी का पता चौकी थाना नरसिहंगढ लिखा था चौकी थाना नरसिहंगढ क्षेत्र मे नही होने से वारण्टी तामील नही हो पा रहा था । वारण्ट की सही जानकारी प्राप्त करने के लिये आर 643 केशव सिहं को माननीय न्यायालय एवं अधिवक्ता कार्यालय नरसिहंगढ से उक्त वारण्टी के संबध मे जानकारी प्राप्त करने हेतु भेजा गया । जहा से पता चला की दिनांक 10.09.06 को कैलाशीबाई  निवासी ग्राम चौकी थाना कुरावर ने द्वारका प्रसाद मीना निवासी ग्राम चौकी थाना कुरावर की अप.क्र.265/06 धारा 376, 506 भादवि की रिपोर्ट दर्ज की थी जिसमे इजाफा धारा 450 भादवि की गई थी। फरियादिया माननीय न्यायालय के समक्ष अपने कथनों से मुकर जाने से माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 25.06.07 को आरोपी को वरी हो गया था। जिस पर से माननीय न्यायायिक दण्डाधिकारी  प्रथम श्रेणी नरसिहंगढ द्वारा आ.प्र. क्र. 494/07 धारा 182,211 भादवि मे आरोपी वारण्टीयां कैलाशीबाई निवासी ग्राम चौकी का स्थाई वारण्ट जारी किया गया था। वारण्टीयां ग्राम चौकी थाना कुरावर तह. नरसिहंगढ की रहने वाली है। जिसकी तस्दीक की गई । जिसे आज दिनांक 02.12.21 को ग्राम चौकी थाना कुरावर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।  
           उक्त स्थाई वारण्टी की धरपकड मे उनि संदीप मीणा, उनि माधवी सिहं तोमर , आऱ 643 केशव राजपूत,आर 461 मनोज परिहार, आऱ196 राजमल, आऱ चालक 1051 बलराम की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------