//समाचार//
नरसिंहगढ़
राजू बैरागी
विधायक ने कोरोना के नये वायरस से बचाव हेतु वेक्सिन के दोनो डोज लगवाने की अपील की
नरसिंहगढ़ विधायक महाराज राज्यवर्धन सिंह जी ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि पिछले कोरोना काल कोरोना के दंश से समाज में कई नागरिको ने अपने अमूल्य जीवन को खोया है ओर अब कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिये सभी नागरिको को जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है वेक्सिन की दोनों डोज लगवाना आवश्यक है विधायक जी ने नागरिको से पर्याप्त सामाजिक दूरी का पालन करने ,हाथों को सेनेटाइज करने और मास्क लगाने का आह्वान भी किया है
Please do not enter any spam link in the comment box.