तक्षशिला विद्या भवन हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया मण्डीदीप थाने का भ्रमण
Type Here to Get Search Results !

तक्षशिला विद्या भवन हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया मण्डीदीप थाने का भ्रमण


तक्षशिला विद्या भवन हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया मण्डीदीप थाने का भ्रमण समझी कानूनी जानकारी मंडीदीप में स्थित तक्षशिला विद्या भवन हायर सेकेंडरी स्कूल  के संचालक श्री शरद भार्गव जी के नेतृत्व में स्कूल के कक्षा छठवीं से दसवीं तक के छात्रों ने मंडीदीप थाने का भ्रमण किया, जिसमें कि उन्होंने पुलिस द्वारा किए जाने वाली कार्यवाही बा पुलिस प्रणाली को समझा।  जिससे कि बच्चों को यह समझ में आया की की पुलिस हमेशा लोगों की सहायता व सुरक्षा के लिए कार्य करती है, और हमें भी यदि कोई परेशानी हो तो बेहिचक पुलिस की शरण में जाना चाहिए। हमें भी पुलिस को एक दोस्त की तरह समझ कर उसे अपनी समस्या बताना चाहिए ,ताकि पुलिस हमारी मदद कर सके। इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने मंडीदीप थाने में पदस्थ अधिकारियों से अपने सवाल किए, जैसे :- 1-सर आप सब की ड्रेस एक जैसी होती है लेकिन कंधों पर सितारे और पट्टियां अलग अलग क्यों रहती हैं इससे कैसे पहचाने कौन किस पद पर है तथा हमें इन पट्टी और सितारों के बारे में बताएं। 2-सर हमें बताएं आप के पुलिस थाने में सबसे बड़ा अधिकारी व सबसे छोटा अधिकारी और अधिकारी ओर अधिकारियों के  कार्य और जिम्मेदारी के बारे में बताएं। 3- क्या थाने में बच्चों के लिए बच्चों के अधिकारों की जानकारी के लिए उनके कानून की रक्षा के लिए भी कोई अधिकारी नियुक्त है। 3- एफ आई आर क्या होती है, इसका पूरा नाम क्या है। 3- सर आपके थाने थाने में आने में डर लगता है ऐसा कहते हैं कि थाने में बुरे लोग ही जाते हैं जो गलत काम करते हैं ऐसा क्यों सर। 4- आपके थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने लोगों को जागरूक करने के लिए आप क्या करते हैं । 5-सर कहते हैं कानून के हाथ बड़े लंबे हैं ऐसा क्यों कहते हैं जबकि आप तो हमारे जैसे ही दिखते हैं। इस तरह के कई जिज्ञासा भरे बालपन के कई सवाल कई सबाल थे, जो कि बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से किये थे। इसके बाद मंडीदीप थाने में पदस्थ मंडीदीप थाना टीआई श्री कुंवर सिंह मुकाती जी के मार्गदर्शन में ए.एस.आई- शिवकुमार उइके, सब इंस्पेक्टर मुक्ता शर्मा ,आरक्षक सुरेश बघेल, आरक्षक अशोक पांसे के द्वारा बच्चों के द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया गया साथ ही बच्चों की जिज्ञासा को भी संतुष्ट किया गया ।और साथ ही यह भी बताया गया कि पुलिस प्रशासन सबके हित के लिए और सब की सुरक्षा के लिए कार्य करती है साथ ही किसी को भी पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है।किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हमें निसंकोच पुलिस की सहायता के लिए जाना चाहिए। इस पूरे कार्यक्रम में स्कूल के संचालक श्री शरद भार्गव जी, स्कूल के प्राचार्य दीक्षा गुर्जर जी का बच्चों को थाने का भ्रमण करबा कर और उनको जानकारियां दिलबाने में अहम योगदान था। इनका कहना है शरद भार्गव संचालक तक्षशिला विद्या मंदिर हमारे द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो सके, बच्चे समाज को पुलिस प्रशासन को अपने दायित्वों को अपने अधिकारों को समझ सके

 





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------