सलामतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में -श्रमिक कार्ड के नाम पर 38 हज़ार रुपए का किया था फर्जीवाड़ा- सलामतपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

सलामतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में -श्रमिक कार्ड के नाम पर 38 हज़ार रुपए का किया था फर्जीवाड़ा- सलामतपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


सलामतपुर रायसेन 
श्रमिक कार्ड बनाने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों से अंगूठा का निशान स्कैन कर बैंक खाते से पैसे उड़ा लेने वाले दो आरोपियों को सलामतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने 6 दिन पहले ही सलामतपुर थाना अंतर्गत ग्राम महुआखेड़ा में वारदात को अंजाम देकर 38 हज़ार रुपए ग्रामीणों के अकाउंट से साफ किए थे। इस मामले में 27 नवम्बर को फरियादी हरिराम अहिरवार उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम महुआखेडा अपने गांव में था की तभी वहाँ 2 नवयुक आये एवं फरियादी सहित अन्य ग्रामीणों से श्रमिक कार्ड बनवाने की बात कही एवं ग्रामीणों को बताया कि यह कार्ड राज्य शासन द्वारा मुफ्त में बनाया जा रहा है। तत्पश्चात फरियादी से उसका आधार कार्ड व समग्र आई डी लिया गया और अंगूठे के निशान लेकर उनके बैंक खाते से आरोपियों द्वारा 38 हज़ार रुपए कि राशि अपने खाते में डालकर धोखाधड़ी की गई थी।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलामतपुर में अपराध क्रमांक 191 / 21 धारा 420, 34 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के सतत मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रायसेन अदिति भावसार के नेतृत्व में थाना प्रभारी सलामतपुर देवेन्द्र पाल सिंह एवं चौकी प्रभारी दीवानगंज सत्येंन्द्र दुबे की टीम गठित की गई। घटना में आए वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मनोज प्रजापति पिता मोहन सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम-जमुनिया सिलवानी एवं बृजनंदन कुशवाहा पिता रामचरण कुशवाहा उम्र 21 साल निवासी सिलवानी हाल निवासी अवधपुरी भोपाल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 02 लेपटॉप, 02 फिंगर प्रिंट स्केनर, 02 मोबाइल फोन, 01 पल्सर मोटर साइकिल एवं 13हज़ार रुपए जप्त किए गए हैं ।
0आरोपियों ने कुछ ऐसे दिया वारदात को अंजाम -
आरोपियों द्वारा अपने एंड्राइड मोबाइल एवं लैपटाप में एईपीएस से संबंधित एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसमें रजिस्ट्रेशन किया गया। एप्लीकेशन में बैलेंस इन्क्वयारी के आप्सन पर क्लिक कर संबंधित फरियादी से उसका आधार कार्ड नंबर पूछा एवं किस बैंक में खाता है यह जानकारी ली और अंगूठे के निशान स्कैन किया गया। इस प्रक्रिया से जिसका भी आधार कार्ड नंबर है उसके समस्त एकाउंट की जानकारी आ जाती है, फिर आरोपियों द्वारा फिर से आधार कार्ड नंबर लेकर प्रक्रिया दोहराई जाती है और फरियादी के एकाउंट से धोखाधडी कर पूरी राशि स्वयं के खाते में ट्रांसफर कर ली जाती हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह, दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, आरक्षक शशांक दीक्षित, एव आरक्षक जितेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।वहीं रायसेन पुलिस द्वारा नागरिको से यह अपील की गई है कि बिना सत्यापन किये किसी भी व्यक्ति के झूठे आश्वासन पर यकीन न करें, उसे अपना आधार कार्ड, बैंक खाता एवं फिंगर प्रिंट न दिया जाए। यदि कोई व्यक्ति स्वयं को सरकारी काम कराने के लिये अनुबंधित होना बताये तब उससे पूरा परिचय लेकर अपने मोबाइल में फोटो एवं वीडियो लिया जाए एवं परिचय पत्र, वाहन का नंबर इत्यादि रिकार्ड में रखा जाए ।

इनका कहना है।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपियों से 2 लेपटॉप, 2 फिंगर प्रिंट स्कैनर,  2 मोबाइल, 1 पल्सर बाइक सहित 13 हज़ार रुपए जप्त कर शुक्रवार को रायसेन न्यायालय में पेश किया है।
देवेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।
Attachments area




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------