ओबैदुल्लागंज संवाददाता नेशनल हाईवे क्रमांक 12 विशन खेड़ा समीप बने टोल नाका पर प्रतिदिन बड़े पैमाने पर आवागमन वाले यात्रियों के साथ टोल नाका के कर्मचारियों द्वारा मारपीट अभद्रता की घटनाएं सामने आ रही है विगत कुछ दिनों पूर्व एक ड्राइवर के साथ टोल नाका वालों के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई जिससे व्यक्ति बेहोश हो गया लांग गाड़ी वाले ड्राइवर उप नहीं कर पाते मनमानी बसूली की जाती है लोकल ग्रामीण एवं नगर के लोगों का 1- 2 किलोमीटर आना जाना भी दुश्वार हो गया विशन खेड़ा से लगे हुए आसपास के गांव के लोगों का प्रतिदिन औबेदुल्लागंज दिन में दो चार चक्कर लगते रहते हैं उनको भी टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है नहीं देने पर कर्मचारियों के द्वारा मारपीट की जाती है कई घटनाएं घटित हो चुकी नगर के जागरूक युवा साथियों के द्वारा टोल नाका संघर्ष समिति का गठन कर शासन प्रशासन से टोल नाका वालों की गुंडागर्दी खत्म करने का आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपा नियम अनुसार टोल वसूली करने तथा लोकल 10: 12 किलोमीटर आसपास के लोगों को टैक्स में छूट देने की मांग अभद्रता करने वाले गुंडा तत्व के लोगों को नाके पर वसूली हेतु रखने सहित अन्य मांग पत्र अनुविभागीय अधिकारी गोहरगंज एवं पुलिस थाना औबेदुल्लागंज को लिखित ज्ञापन के रूप में सौंपा टोल नाका वालों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है उनका कहना था कि मीडिया के माध्यम से यह भी जानकारी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचे कि आपके नाम से टोल नाका वाले अवैध वसूली कर रहे हैं इस अवसर परशैलेंद्र राय पामेश यादव नंदू पंडित बागीश अग्रवाल जीतू नंदवंशी हिमांशु चौरे प्रवीण गोर कपिल यादव यश चौरे रोहित जैन मंडीदीप आशु राय मंडीदीप हेमंत भाई मंडीदीप गुफरान भाई रेहान भाई बिजी लवानिया सौरभ मालवीय राहुल मीणा राम अग्रवाल आईया भाई इरफान खान संजय शर्मा प्रवीण को और कपिल यादव सोनू राय शिवम राहुल नगर सहित अनेक युवा मौजूद रहे
टोल नाका संघर्ष समिति औबेदुल्लागंज ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
रविवार, दिसंबर 12, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.