नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों (UP Chunav 2022) से पहले सूबे के ब्राह्मण वोटरों की नाराजगी की खबरों को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अलर्ट मोड पर है. राज्य के ब्राह्मण वोटर (Brahmin Voters) परम्परागत रूप से बीजेपी को ही वोट डालते रहे हैं. ऐसे में भगवा पार्टी उन्हें छिटकने नहीं देना चाहती. इसी के मद्देनजर यूपी बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने आज दिल्ली में आगामी चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई है.

इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य के ब्राह्मण मंत्रियों को बुलाया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला इस बैठक में शामिल होंगे.
 हालांकि हाल के वर्षों में ब्राह्मणों की बीजेपी से नाराज़गी की खबरें भी आ रही थीं. ऐसे में खबर है कि धर्मेंद्र प्रधान इस बैठक राज्य के ब्राह्मण मंत्रियों से फीडबैक लेंगे और अपने इस सबसे मजबूत वोटबैंक की नव्ज टटोलेंगे.