जिला अभिभाषक संघ के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का १३० वकीलों ने उठाया लाभ स्वस्थ शरीर जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है -अचल पालीवाल
Type Here to Get Search Results !

जिला अभिभाषक संघ के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का १३० वकीलों ने उठाया लाभ स्वस्थ शरीर जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है -अचल पालीवाल

जिला अभिभाषक संघ के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का १३० वकीलों ने उठाया लाभ
स्वस्थ शरीर जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है - अचल पालीवाल
विदिशा से भारत कुशवाहा की रिपोर्ट
जिला अभिभाषक संघ विदिशा द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल पालीवाल ने कहा कि यदि व्यक्ति मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे तो उसका जीवन आनंद में रहता है व्यक्ति का खानपान शुद्ध तो वह बीमारियों से भी दूर रहता है और कार्य करने की उसकी शक्ति निरंतर बढ़ती रहती है। कार्यक्रम में सिविल सर्जन संजय खरे ,डॉ अनूप वर्मा, डॉक्टर संदीप ,डॉ महेंद्र सिंह रघुवंशी ,डॉ सुनीता मथुरिया एवं जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अतुल वर्मा एडवोकेट सचिव नितेंद्र सिंह मीणा उपस्थित थे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन संजय खरे ने कहा कि वर्तमान में ओमी क्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में अत्यंत सावधानी की जरूरत है। डॉ महेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि वर्तमान में शुगर बीपी कोलेस्ट्रॉल आदि की समस्याएं बीमारियां देखने में मिलती हैं क्योंकि ज्यादातर लोग इन बीमारियों को हल्के में लेते हैं और समय रहते इलाज नहीं कराते हैं जिससे यह बीमारियां विकराल रूप धारण कर लेती हैं।
डॉ संदीप ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य कैंप से जागरूकता आती है और निरंतर जागरूकता के लिए समाज में इस तरह के कैंप लगातार आयोजित होते रहना चाहिए।
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अतुल वर्मा एडवोकेट ने बताया कि लगभग 120 एडवोकेट्स ने अपनी जांच कराई थी जांच उपरांत सभी का चिकित्सीय परीक्षण हुआ और सभी एडवोकेट ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया है ,इस प्रकार के शिविर आने वाले समय में जिला अभिभाषक संघ की ओर से आयोजित किए जाते रहेंगे।
संघ के सचिव नितेंद्र मीणा ने कहा कि इस चिकित्सीय परीक्षण शिविर में एस एस पैथ केयर मेनेजर योगेन्द्र ठाकुर एवम् गजेन्द्र गुर्जर के साथ साथ प्रगति क्लीनिक के गौरव जैन ,योगेश सैनी ने भरपूर सहयोग दिया। तथा यथासंभव मेडिसिन भी उपलब्ध कराई है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत शिविर का प्रारंभ किया गया तथा शिविर उपरांत अतिथियों को माल्यार्पण कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा सम्मान स्वरूप देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संघ के सदस्य एडवोकेट्स के जी माहेश्वरी, कालूराम मीणा ,बृजेंद्र परमार, मेघराज राय ,कैलाश चंद्र महेश्वरी, संजय श्रीवास्तव ,महेंद्र वर्मा, प्रवीण बसिया ,मनोज दुबे, चेतन सक्सेना, रमाकांत शर्मा, गिरजा सोनी ,ममता जैन, सुनीता मिश्रा, सरदार सिंह लोधी, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदीप मौर्य, सिद्धि कुशवाह, केशर चंद्र धाकड़, दीपक श्रीवास्तव, रूप कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------