दुबई. भारत की अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान के सामने 238 रन का लक्ष्य रखा है. एशिया कप के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए (Under 19 Asia Cup) भारतीय टीम 49 ओवर में 237 रन बनाकर आउट हो गई. हालांकि इसे संघर्षपूर्ण स्कोर कहा जा सकता है.
टीम ने शुरुआती 4 विकेट 41 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव (Aaradhya Yadav) ने टीम को संभाला. अंत में राजवर्धन हैंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) ने 20 गेंद पर 33 रन बनाकर स्कोर 230 रन के पार पहुंचाया. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज जीशान जमीर (Zeeshan Zameer) ने 60 रन देकर 5 विकेट झटके.
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में अंगक्रिश रघुवंशी (0) बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में जीशान जमीर ने लगातार दो गेंद पर रशीद (6) और कप्तान यश धुल (0) को आउट कर टीम को तगड़ा झटका. इसके बाद निशांत सिंधु भी 8 रन बनाकर चलते बने. टीम का स्कोर 4 विकेट पर 41 रन हो गया.
5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह एक ओर से टिके रहे. उन्होंने 5वें विकेट के लिए राज बावा के साथ 55 रन जोड़े. हरनूर ने 59 गेंद पर 6 चौके के साथ 46 रन की पारी खेली. राज ने 59 गेंद पर 25 रन बनाए. टीम का स्कोर इसके बाद 6 विकेट पर 134 रन हो गया. ऐसे में लगा कि टीम जल्द सिमट जाएगी.
आराध्य और तांबे ने पारी को आगे बढ़ाया
6 विकेट गिरने के बाद आराध्य यादव और कौशल तांबे ने 50 रन जोड़े. कौशल 38 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य ने 83 गेंद पर 50 रन बनाकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने तीन चौके जड़े. टीम ने 204 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राजवर्धन हैंगरगेकर ने अंतिम विकेट के लिए रवि कुमार के साथ 33 रन जोड़े. रवि एक रन बनाकर नाबाद रहे. राजवर्धन ने 20 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए.
Please do not enter any spam link in the comment box.