वकीलों ने प्रतिवाद दिवस मना कर किया न्यायाधीशों की कार्यप्रणाली का विरोध
Type Here to Get Search Results !

वकीलों ने प्रतिवाद दिवस मना कर किया न्यायाधीशों की कार्यप्रणाली का विरोध

वकीलों ने प्रतिवाद दिवस मना कर किया न्यायाधीशों की कार्यप्रणाली का विरोध
विदिशा
मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर जिला अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ताओं ने प्रतिवाद दिवस मनाया और न्यायालयीन कार्रवाई यों से विरत रहे।
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अतुल वर्मा एडवोकेट ने बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में एवं तहसीलों में देखने में आया है कि न्यायाधीश गण का व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ अशोभनीय रहा है। जिसका ताजा उदाहरण इंदौर है जहां के अधिवक्ताओं के साथ जिला न्यायालय के न्यायाधीश गणों द्वारा अशोभनीय टिप्पणी की गई ,जिसके कारण इंदौर के अभिभाषण विगत 15 दिनों से न्यायालय कार्य से विरत हैं इसी प्रकार की कई शिकायतें मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद को अन्य जिलों से व अन्य तहसीलों से प्राप्त हो रही हैं, जिसके कारण मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा दिनांक 20 /12/21 दिन सोमवार को समस्त अधिवक्ताओं से आह्वान कर निर्णय लिया गया कि जिले के समस्त अधिवक्ता गण न्यायालयीन कार्रवाई  से विरत रहकर विरोध प्रकट करें।
ज़िला अभिभाषक संघ के अंतर्गत आने वाले  अभिभाषक संघ जैसे गंज बासौदा, ग्यारसपुर, गुलाबगंज, सिरोंज ,लटेरी ,कुरवाई, शमशाबाद, नटेरन आदि तहसीलों में कार्य करने वाले और न्यायालयों में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि वह मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर प्रतिवाद दिवस मनाएंगे और न्यायालयीन कार्रवाई हो से दूर रहेंगे।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अतुल वर्मा एडवोकेट ने प्रतिवाद दिवस मना कर संबोधित करते हुए कहा कि हम मध्य प्रदेश के हर उस अधिवक्ता के साथ हैं जिसके साथ न्यायालय में न्यायधीश गण के द्वारा अशोभनीय व्यवहार  हो रहा है।
भविष्य में भी इस प्रकार के व्यवहार के विरोध जिला अभिभाषक संघ विदिशा प्रतिवाद करता रहेगा।
जिला अभिभाषक संघ के वरिष्ठ एडवोकेट श्री देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक समाज के निर्माण में अधिवक्ता गण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है किंतु आज अधिवक्ता जब न्यायालय में जाता है तो उसे अपमानित होना पड़ता है इस प्रकार के कृत्य अब अधिवक्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे।
संघ के पूर्व सचिव खिलान सिंह रघुवंशी ने कहा कि अधिवक्ताओं की एकता बहुत जरूरी है क्योंकि इससे समाज में एकजुटता का संदेश जाता है यदि न्यायालय में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं का ही न्यायाधीश गण सम्मान नहीं करेंगे तो उस स्थिति में अधिवक्ताओं का कार्य करना मुश्किल हो जाएगा।
संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र जैन ने कहा कि यदि किसी प्रकार की क्रांति होती है तो उसके लिए एकता जरूरी है एकता के अभाव में कोई भी क्रांति सफल नहीं हो सकती उन्होंने आह्वान किया कि मध्य प्रदेश राज्य के समस्त अधिवक्ता गण वर्तमान व्यवस्था का विरोध करते हैं
जिला अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष मदन किशोर शर्मा ,राम जी सोनी ,संतोष शर्मा आदि ने भी संबोधित किया
इस अवसर पर संघ के सचिव नीतेंद्र  मीणा ने कहा कि यदि मध्य प्रदेश के किसी भी अभिभाषक के साथ किसी भी जिले में किसी भी तहसील में किसी भी न्यायधीश गण के द्वारा अशोभनीय व्यवहार या टिप्पणी की जाती है तो जिला अभिभाषक संघ विदिशा उसका पुरजोर विरोध करेगा तथा संबंधित न्यायाधीश के विरुद्ध उचित कार्रवाई करेगा।
जिला अभिभाषक संघ विदिशा के सदस्य भूपेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि वकील वो कील होता है जो पत्थर में भी जगह बना लेता है अपने स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करता है क्योंकि एक अधिवक्ता अपने हितों के लिए नहीं अपितु एक पक्ष कार के लिए लड़ता है।
इस अवसर पर संघ के अधिवक्ता गण कृष्ण गोपाल कटारे,नवीन वर्मा,कुंजीलाल किरार, रफीक अहमद कुरेशी,राजकुमार तिवारी, अजीत चावला ,वीरेंद्र सिंह भदोरिया ,मंजर आलम कुरेशी शौकत अली,ब्रज नंदन दुबे,संजय  प्रधान, संजय जैन,  मोहम्मद अकील ,दामोदरदास पचौरी ,मोहन सिंह जाट, संतोष श्रीवस्तव,राजेश यादव, जसवंत दांगी, मनीष शर्मा,  त्रिपाठी ,हुकुम सिंह किरार ,राजीव शर्मा ,प्रदीप पांचाल , कृपाल सिंह अडक,अजय कुशवाह ,माधव मोड़, रूप कुमार चिडार,राकेश यादव, संतोष श्रीवास्तव ,नरेंद्र दुवैदी लल्लू लाल जैन, कृष्ण गोपाल कटारे, दिनेश सोनी, धीरज किरार ,हेमंत यादव, रघुवीर मालवीय , अनिल आदित्य धर्मेंद्र सिंह सेंगर, सिद्धि कुशवाह, रामाकांत शर्मा,सुमित बघेल, प्रवीण बसिया आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------