जयपुर। अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं और रेलवे स्टेशन पर बैठे अपनी गाड़ी का इंतज़ार कर रहे है तो आप अपने फोन का नेट बंद करके स्टेशन पर मौजूद वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री। पहले ये सुविधा केवल बड़े स्टेशन पर मौजूद थी लेकिन अब छोटे स्टेशन पर भी ये सुविधा उपलब्ध होने लगी है। रेलटेल ने 6070 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर इस सुविधा को स्थापित कर दिया है। लाखों यात्रियों को इसका फायदा मिल रहा है। बड़े रेलवे स्टेशन या जंक्शन पर फ्री वाई फाई मिलते हुए काफी समय हो गया लेकिन अब छोटे रेलवे स्टेशन पर भी ये सुविधा मिलने लगी है। अगर आपकी ट्रेन आने में समय है तो आप अपने फोन का नेट बंद करके रेलवे का वाईफाई इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ये सुविधा आपको केवल आधे घंटे के लिए मिलेगी। इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा प्रतियोगिता में बैठने वाले उन स्टूडेंट्स को होता है जो प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए ट्रेनों में सफर करते है और उस समय उस शहर में नेटबंदी होती है।
  उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवाचार के तहत भारतीय रेलवे को डिजिटल बनाने की मुहिम जोर शोर से चल रही है। इसी कड़ी में एनडब्ल्युआर के तहत आने वाले लगभग 586 रेलवे स्टेशनों में से अब ये सुविधा 419 स्टेशनों पर मिलने लगी है। एनडब्ल्युआर के अब 167 रेलवे स्टेशन ही बचे हैं जहां वाईफाई की सुविधा नहीं है। आने वाले समय में सभी रेलवे स्टेशन पर ये सुविधा मिलने लगेगी। बकौल शशि किरण एनडब्ल्युआर के चारों मंडल अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और जयपुर पर ये सुविधा पहले से ही मिल रही थी। जयपुर मंडल में 89 स्टेशन, जोधपुर मंडल में 120 स्टेशन, अजमेर मंडल के तहत 86 स्टेशन और बीकानेर मंडल के तहत 124 रेलवे स्टेशन आते हैं। इनमें से लगभग सभी पर ये सुविधा अब शुरू हो गई है।  भारतीय रेलवे की बात करें तो अब तक पूरे देश में रेलटेल ने 6070 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर इस सुविधा को स्थापित कर दिया है। उल्लेखनीय है भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिये नित नये प्रोजेक्ट ला रहा है। इनके तहत यात्रियों को लगातार नई-नई सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिये त्योहारों पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाने के अभिनव प्रयास करता रहता है ताकि लोग आसानी से अपने घरों पर पहुंच सके।