
ग्वालियर में कड़कड़ाती ठंड में ग्वालियर एसपी एक्शन मोड़ में आ गए हैं। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात पुलिस कप्तान अमित सांघी अपने टीम के साथ शहर के औचक निरीक्षण पर निकल गए। रामाजी का पुरा में ट्रकों की लाइन देखकर वह दंग रह गए। यहां पता लगा कि यह ट्रक NO ENTRY में बेला की बावड़ी से छोड़े गए हैं। तत्काल एसपी ने बेला की बावड़ी पॉइंट पर तैनात तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही ट्रैफिक थाना मेला के दो सिपाहियों को भी लापरवाही पर लाइन का रास्ता दिखाया है। रात को एसपी सांघी के सड़क पर होने से शहर भर की पुलिस हरकत में आ गई। इसके बाद सड़कों पर कारों को रोककर चैकिंग शुरू कर दी। एक दर्जन कार काली फिल्म चढ़ी पकड़ी गई हैं। करीब 20 दोपहिया वाहन संदेह के आधार पर थाने भेजे गए हैं।
लगातार आ रही थी शिकायतें
ग्वालियर एसपी अमित सांघी को पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि NO ENTRY में पुलिस जवान भारी वाहनों को एन्ट्री दे रहे हैं। जिससे शहर में रात के समय यातायात जाम के हालात बन जाते हैं और सड़क हादसों की भी संभावना बनी रही है। जिस पर पुलिस कप्तान अमित सांघी सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात गश्त चेक करते हुए रामाजी का पुरा पहुंचे तो यहां से भारी वाहनों को निकलते पकड़ा। पूछताछ की गई तो पता चला कि यह वाहन गिरवाई थाना क्षेत्र के बेला की बावड़ी और पुरानी छावनी स्थित निरावली होते हुए आ जा रहे हैं। लापरवाही पर पुलिस कप्तान ने बेला की बावड़ी पर पदस्थ आरक्षक रामअवतार, टीकाराम व राकेश को निलंबित कर दिया। वहीं मेला यातायात थाने से निरावली पर पदस्थ दो आरक्षक को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए हैं।
रोज होता है NO ENTRY में ENTRY का खेल
पुलिस कप्तान अमित सांघी ने बताया कि इन दोनों पॉइंट से भारी वाहन शहर से होकर गुजर रहे है, जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है। ऐसी ढीली पुलिसिंग पर उन्हें निलंबित व लाइन अटैच किया गया है। इस तरह की पुलिसिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
20 वाहनों से उतरवाई काली फिल्म
गश्त को चेक करते हुए कप्तान जब महाराज बाड़ा पहुंचे तो यहां पर काली फिल्म चढ़ी दो कारें पकड़ी और स्टाफ से कार रुकवाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की। इसके बाद शहर के निरीक्षण के दौरान करीब 20 वाहन काली फिल्म चढ़े वाले पकड़े और कार्रवाई की। इस दौरान 20 से अधिक दोपहिया वाहन भी संदेह होने पर थाने पहुंचाए गए हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box.