![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/download_8-1.jpg)
गोवा ममता बनर्जी ने गोवा में TMC के कार्यक्रम के दौरान BJP पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि मुझे BJP से कास्ट सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के बजाय एक इंसान हूं। मेरे नाम और टाइटल से BJP को कोई मतलब नहीं होना चाहिए। मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं इसलिए मुझे BJP से केरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।
Please do not enter any spam link in the comment box.