![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/images_5.jpg)
उत्तर प्रदेश की काशी में भाजपा नेता शिव आराधना में को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राक्षस शिव को प्रसन्न करते हैं। इसके बाद भाजपा ने पलटवार किया है और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उमंग सिंघार ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के लिए यह बात कही है। केदारनाथ कमल नाथ गए थे।
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में पहुंचे थे और वहां शिव आराधना की थी। इसको लेकर कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने ट्वीट कर कहा था कि सनातन धर्म के पुराणों में जिन विनाशकारी राक्षकों का जिक्र है वे सभी भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे रहते थे। कांग्रेस का यह हमला भाजपा नेताओं पर था लेकिन शिवराज सरकार के प्रवक्ता और मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।
नरोत्तम ने कहा उमंग का इशारा अपनी पार्टी नेताओं की ओर
नरोत्तम मिश्रा ने उमंग सिंघार के बयान पर कांग्रेस को ही घेरा है। पहले तो मिश्रा ने उमंग सिंघार से ऐसे बयान के उम्मीद की कल्पना नहीं की जाती है फिर कहा कि उनका बयान उनकी ही पार्टी के नेताओं प्रियंका, कमलनाथ और हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने वाले नेताओं की इशारा करता है। उन्होंने कहा कि उमंग ने अपनी पार्टी को ही दैत्य बता रहे हैं क्योंकि कमलनाथ कुछ दिन पहले ही केदारनाथ दर्शन करने गए थे। उनके बयान से कमलनाथ की भावनाएं आहत हुई होंगी। उमंग को मिश्रा ने कहा कि वे सोचें कि प्रियंका गांधी गणेश मंदिर में गई थीं और कमलनाथ केदारनाथ गए थे। उनका इशारा हिंदू देवीताओं का मखौल उड़ाने वाले या मखौल उड़ाने वालों को आमंत्रित करने वालों की ओर हो सकता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.