नहर का पानी रेलवे पटरी क्रॉसिंग करने के लिए 2 साल में भी नहीं बन पाई पुलिया, स्वीकृति होने के बाद भी सैकड़ों किसान योजना से वंचित -आए दिन होती है नहर ओवरफ्लो
-किसानों ने शासन प्रशासन से शीघ्र पुलिया निर्माण कराने की करी मांग
अदनान खान सलामतपुर रायसेन।
रायसेन जिले के दिवानगंज अंतर्गत आने वाली हलाली सिंचाई परियोजना की नहर का पानी रेलवे पटरी क्रास करने के लिए पुलिया का निर्माण कार्य मुश्काबाद में 2 साल से स्वीकृत है। मगर 2 साल के बाद भी पुलिया नहीं बन पाई है। जिससे एक और नहर का पानी आगे नहीं जाने से नहर आए दिन नहर ओवरफ्लो हो जाती है। जिसके कारण किसानों के खेतों में पानी भर जाता है। क्षेत्र के किसानों की जहां रवि फसलों की बोनी धान के कारण पहले से ही लेट हो चुकी है। अब नहर का पानी ओवर फ्लो होकर खेतों में जा रहा है। जिससे बोवनी करने में किसान और लेट हो रहे हैं। और उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं दूसरी ओर रेलवे पटरी से पानी क्रॉस करने के लिए पुलिया बनना थी। पुलिया नही बनने की वजह से रेल पटरी के दूसरी तरफ कंप्लीट पड़ी नहर में पानी नहीं जा पा रहा है। जहां सैकड़ों गांव के किसान नहर से वंचित हैं। वहीं इस मामले में नहर के अंतिम छोर के खेत मालिक जावेद खान ने बताया कि इस सीजन में यह नहर तीन बार ओवलफ्लो हो चुकी है। क्योंकि हमारा खेत नहर के आखिरी हिस्से में हैं यहां से आगे रेलवे पटरी हैं। यहां पर पुलिया बनना है। रेलवे पटरी की वजह से पानी आगे नहीं जाता है। जिससे नहर ओवर हो जाती है। और हमारे खेत में पानी भर गया है। हम रवि की बोनी करने में लेट हो रहे हैं। दूसरी और ग्राम अंबाडी के पटेल महेंद्र मीणा ने बताया कि 2 साल पहले रेलवे पटरी के नीचे से पुलिया की स्वीकृति हो गई है। इसके बाद भी अभी तक रेलवे विभाग द्वारा नहर की पुलिया नहीं बनाई गई है। जिससे आए दिन नहर ओवर होती है। वही रेलवे पटरी के दूसरी तरफ के किसानों को नहर का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Please do not enter any spam link in the comment box.